Lalluram Desk. हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार, 13 मई को भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्स करीब 900 अंक लुढ़ककर 81,500 के आसपास ट्रेड कर रहा है. इसी तरह निफ्टी में लगभग 250 अंकों की गिरावट आई है, जो अब 24,700 के स्तर पर पहुंच गया है.
सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में नुकसान दर्ज किया गया है. इंफोसिस और जोमैटो समेत पांच शेयरों में 1% से ज्यादा की गिरावट आई है. हालांकि सन फार्मा और इंडसइंड बैंक के शेयरों में लगभग 2% की तेजी देखी जा रही है.
निफ्टी के 50 में से 37 स्टॉक्स ने कमजोरी दिखाई है. खासकर आईटी सेक्टर में 1.07% की गिरावट दर्ज की गई, जबकि फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर में लगभग 2% की तेजी बनी हुई है.
वैश्विक संकेत: एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख
एशिया के प्रमुख शेयर बाजारों में मिले-जुले संकेत देखने को मिल रहे हैं. जापान का निक्केई इंडेक्स 653 अंकों की मजबूती के साथ 38,297 पर पहुंच गया है, वहीं कोरिया का कोस्पी इंडेक्स भी 6 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 2,613 पर ट्रेड कर रहा है.
इसके विपरीत, हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स 407 अंक गिरकर 23,142 पर आ गया है. चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स थोड़ी तेजी के साथ 3,372 के स्तर पर है.
अमेरिकी बाजारों का हाल
12 मई को अमेरिकी शेयर बाजारों में भी उतार-चढ़ाव देखा गया. डाउ जोन्स 1,161 अंकों की गिरावट के साथ 42,410 पर बंद हुआ, जबकि नैस्डेक कंपोजिट में 779 अंकों (4.35%) की शानदार तेजी आई और यह 18,708 पर पहुंच गया.
निवेशक अब भी कर रहे हैं खरीदारी
विदेशी और घरेलू निवेशकों ने 12 मई को भी बाजार में विश्वास बनाए रखा. विदेशी निवेशकों (FII) ने कैश सेगमेंट में 1,246.48 करोड़ रुपये और घरेलू निवेशकों (DII) ने 1,448.37 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की.
मई के अब तक के आंकड़े बताते हैं कि FII ने 9,103.71 करोड़ रुपये और DII ने 15,189.82 करोड़ रुपये की खरीदारी की है. अप्रैल में FII की खरीदारी 2,735.02 करोड़ और DII की 28,228.45 करोड़ रुपये रही थी.
सोमवार को बनी थी साल की सबसे बड़ी तेजी
12 मई को बाजार में ऐतिहासिक उछाल देखा गया. भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की खबर के बाद सेंसेक्स में 2,975 अंकों (3.74%) की छलांग लगी और यह 82,430 पर बंद हुआ. यह 2025 की अब तक की सबसे बड़ी एकदिनी बढ़त थी.
उस दिन सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में तेजी रही. इंफोसिस में 7.67%, HCL टेक में 5.97%, टाटा स्टील में 5.64%, जोमैटो में 5.51%, TCS में 5.42% और टेक महिंद्रा में 5.36% की बढ़त दर्ज की गई.