How to Make E-Passport: अब भारत भी उन देशों की सूची में शामिल हो गया है जो अपने नागरिकों को चिप-आधारित ई-पासपोर्ट प्रदान करते हैं. कनाडा, अमेरिका, जापान, फ्रांस, ब्राज़ील, इटली जैसे देश पहले से ही इस तकनीक का उपयोग कर रहे हैं ताकि यात्रा के दौरान सुरक्षा बढ़ाई जा सके और पहचान से जुड़ी धोखाधड़ी को रोका जा सके.

भारत सरकार ने अप्रैल 2024 में पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम 2.0 की शुरुआत करते हुए ई-पासपोर्ट सेवा की आधिकारिक लॉन्चिंग की. प्रारंभ में यह सेवा नागपुर, जयपुर, भुवनेश्वर, गोवा, जम्मू, चेन्नई और हैदराबाद जैसे शहरों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की गई थी.

Also Read This: ‘PM मोदी इज्जत बचाने की कोशिश कर रहे,’ PAK रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ बोले- हमने भारत को शिकस्त दी, हमारे साथ कई दोस्त थे, उनके साथ कोई नहीं था

E-Passport क्या होता है?

ई-पासपोर्ट, जिसे इलेक्ट्रॉनिक या बायोमेट्रिक पासपोर्ट भी कहा जाता है, एक उन्नत तकनीक पर आधारित दस्तावेज़ होता है. इसमें एक इलेक्ट्रॉनिक चिप लगी होती है, जिसमें आपके बायोमेट्रिक डेटा जैसे – फोटो, फिंगरप्रिंट्स और अन्य पहचान संबंधी जानकारियाँ दर्ज होती हैं.

इस चिप के कारण इसमें छेड़छाड़ या जालसाजी की संभावना ना के बराबर होती है. साथ ही, इमिग्रेशन के समय यह पासपोर्ट तेजी से स्कैन हो जाता है, जिससे प्रोसेसिंग में समय की बचत होती है.

भारत में इस तकनीक को विकसित करने में आईआईटी कानपुर, नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC), इंडिया सिक्योरिटी प्रेस और विदेश मंत्रालय ने मिलकर योगदान दिया है.

Also Read This: आज रिटायर्ड होंगे देश के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना, CJI का 6 महीने का ऐतिहासिक कार्यकाल खत्म, जानें इनके बड़े फैसले

E-Passport के फायदे

  • बेहतर सुरक्षा – बायोमेट्रिक चिप के कारण यह पासपोर्ट अत्यधिक सुरक्षित होता है.
  • तेज प्रोसेसिंग – एयरपोर्ट पर स्कैनिंग कम समय में पूरी हो जाती है.
  • अंतरराष्ट्रीय मान्यता – कई देशों में ई-पासपोर्ट धारकों को प्राथमिकता मिलती है.
  • डेटा सुरक्षा – चिप में दर्ज जानकारी स्थायी रूप से लॉक रहती है.

कौन बनवा सकता है E-Passport?

अगर आप एक भारतीय नागरिक हैं और सामान्य पासपोर्ट के लिए पात्र हैं, तो आप ई-पासपोर्ट के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. जिनके पास पहले से पासपोर्ट है, वे इसे री-इश्यू के माध्यम से ई-पासपोर्ट में अपडेट कर सकते हैं.

ई-पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया – आसान स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

स्टेप 1: रजिस्ट्रेशन करें

  • सबसे पहले जाएँ – www.passportindia.gov.in पर.
  • “New User Registration” पर क्लिक करें और अपना नाम, ईमेल और मोबाइल नंबर दर्ज करें.
  • रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करें.

स्टेप 2: आवेदन फॉर्म भरें
लॉगिन के बाद “Apply for Fresh Passport / Re-issue of Passport” विकल्प चुनें.
फिर ई-फॉर्म डाउनलोड करें और उसमें सभी जरूरी जानकारियाँ भरें जैसे – नाम, जन्मतिथि, पता आदि.
फॉर्म को XML फॉर्मेट में अपलोड करें (PDF स्वीकार नहीं किया जाएगा).

स्टेप 3: जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करें

  • पहचान पत्र – आधार कार्ड / वोटर आईडी / पैन कार्ड
  • जन्म प्रमाण – कक्षा 10 की मार्कशीट या जन्म प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण – बिजली बिल / राशन कार्ड / किराया समझौता
  • राष्ट्रीयता प्रमाण – पूर्व पासपोर्ट या जन्म प्रमाण पत्र
  • हालिया पासपोर्ट साइज फोटो (6 माह के भीतर की)

स्टेप 4: शुल्क भुगतान और अपॉइंटमेंट बुकिंग

  • सभी जानकारी और दस्तावेज़ अपलोड करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • पेमेंट के लिए नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या एसबीआई चालान का उपयोग करें.
  • इसके बाद नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) के लिए समय निर्धारित करें.

स्टेप 5: PSK जाकर प्रक्रिया पूरी करें

  • निर्धारित समय पर नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्र जाएँ.
  • साथ ले जाएँ – सभी मूल दस्तावेज़, आवेदन की रसीद और आवेदन संख्या.
  • वहाँ दस्तावेज़ों का सत्यापन और बायोमेट्रिक प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

स्टेप 6: पासपोर्ट की डिलीवरी

  • सामान्य प्रोसेसिंग में 7 से 21 कार्यदिवस लग सकते हैं.
  • पासपोर्ट आपके पते पर इंडिया पोस्ट द्वारा भेजा जाएगा.
  • आप passportindia.gov.in वेबसाइट पर एप्लिकेशन नंबर डालकर स्थिति ट्रैक कर सकते हैं.

Also Read This: 20 साल बाद बस कंडक्टर को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत, 110 रुपये की धोखाधड़ी में हुआ था बर्खास्त