Bihar News: सुपौल जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र में एक 25 वर्षीय महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है. घटना रविवार देर रात की है. आरोप है कि 25 वर्षीय महिला के साथ उसके पति ने अपने चाचा और 3 अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर हैवानियत की. इतना ही नहीं आरोपियों ने पीड़िता की पीठ में 6 जगह चाकू से वार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. इधर घटना की सूचना के बाद परिजनों ने डायल 112 को जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के सहयोग से पीड़िता को राघोपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है.

6 वर्ष पहले हुई शादी

अस्पताल में पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 6 वर्ष पहले हुई है, लेकिन इन 6 वर्षों में उसे कोई संतान प्राप्त नहीं हुआ है. उसका पति बाहर रहकर मजदूरी करता था, जहां उसका किसी दूसरी लड़की से अवैध संबंध रहने लगा. इसका विरोध करने पर पति अक्सर नशे की हालत में उससे मारपीट करता था. आरोप लगाया कि बाद में उसके पति ने ही पीड़िता पर दूसरे मर्द से शारीरिक संबंध बनाकर रुपया कमाकर देने का दबाव बनाने लगा, लेकिन जब उसने विरोध किया, तो आरोपी पति ने उसके साथ आपत्तिजनक फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

मायके में थी पीड़िता 

पीड़िता ने बताया कि करीब एक माह पूर्व उसका पति बाहर कमाने चला गया. वह भी मायके चली आई, जहां वह विगत एक महीने से रह रही थी. इधर रविवार की रात्रि करीब 11 बजे उसका पति 5 व्यक्ति के साथ उसके मायके पहुंच गया. उस वक्त घर में कोई पुरुष सदस्य नहीं था. उसकी मां दूसरे कमरे में सो रही थी. इसी दौरान दरिंदों ने वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता के अनुसार सभी ने उसे जबरन बांध दिया और उसके मुंह मे कपड़ा ठूंस कर बारी-बारी से दुष्कर्म किया. वही विरोध करने पर आरोपियों ने उसकी पीठ पर कई बार चाकू से प्रहार किया. पीड़िता के अनुसार पति और चचेरे ससुर सहित 3 अन्य अज्ञात लोगों ने उसके साथ रेप किया. इस दौरान वह बेहोश हो गई.

ये भी पढ़ें- Bihar News: पटना एयरपोर्ट से रद्द हुई फ्लाइट्स फिर से होंगी शुरू, 15 मई से होगी टिकट बुकिंग