उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां, तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि मासूम समेत तीन लोगों की जान चली गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन चल रही है।

डंपर ने ली मासूम समेत 3 की जान

यह पूरा मामला जिले के फरहदपुर मंडी स्थित सेवा हॉस्पिटल के पास का है। जहां, तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में देवर, भाभी, भतीजी की मौके पर मौत हो गई। घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई और आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।

READ MORE : सहकारिता विभाग में बड़ा घोटाला : बिना धान खरीदे लाखों का भुगतान, एसआईटी जांच ने खोली कई बड़े अधिकारियों की पोल

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि महिला फरहदपुर स्थित सेवा हॉस्पिटल दवा लेने आयी थी। इस दौरान रास्ते से गुजरते समय डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी। मृतकों के परिजनों को सूचित किया गया है। पूरे मामले की जांच पड़ताल चल रही है।