Colonel Sophia Qureshi Husband: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद रक्षा मंत्रालय ने प्रेस ब्रीफिंग आयोजित की थी। प्रेस ब्रीफिंग दो महिला अधिकारियों कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह की थी। इसके बाद दोनों महिला अधिकारी सोशल मीडिया सनसनी बन गई। सोशल मीडिया पर इनके के इमजे और फोटो वायरल और शेयर होने लगे। हर दोनों महिला अधिकारियों के हौंसले को सलाम करते हुए जमकर तारीफ की। सोफिया कुरैशी तो गूगल पर ट्रेंड करने लगी। हर कोई इनकी फैमली और इनके बारे में सर्च करने लगे। लोग गूगल पर सोफिया कुरैशी के पति और परिवार के बारे में सर्च करने लगा।
ऑपरेशन सिंदूर पर इमाम शफीक कासमी का बड़ा बयान, कहा- ‘पाकिस्तान…,’

आज हम आपको देश की रक्षा में अपनी जान की बाज लगाने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी के पति के बार में बता रहे हैं। सोफिया कुरैशी ने लव मैरिज की है। उनकी प्रेम कहानी किसी फिल्मी से कम नहीं है। तो, आइए आगे के जवाबों पर एक नज़र डालते हैंः-

वहीं सोफिया कुरैशी की शादी कर्नल ताजुद्दीन बागेवाड़ी से हुई है। ताजुद्दीन कर्नाटक के बेगम जिले के गोकक तालुक के कोन्नूर गांव के मूल निवासी हैं। सोफिया और ताजुद्दीन भारतीय सेना में सेवा करते समय एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए। इसके बाद उन्होंने वर्ष 2005 में शादी कर ली। फिलहाल सोफिया कुरैशी के पति ताजुद्दीन बागेवाड़ी झांसी में कर्नल के पद पर तैनात हैं, जबकि सोफिया खुद जम्मू में कर्नल के पद पर तैनात हैं।

कर्नल सोफिया कुरैशी के पति ताजुद्दीन बागेवाड़ी मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री में अफसर है। मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री इंडियन आर्मी की एक ऐसी पैदल सेना होती है जो युद्ध के मैदान में गति और ताकत के लिए वाहनों का इस्तेमाल करती है।

कपल के दो बच्चे भी
कर्नल कुरैशी ने ताजुद्दीन बागेवाड़ी के साथ लव मैरिज की है। दोनों की शादी 2005 में हुई थी और इस कपल का एक बेटा और एक बेटी है। उनका बेटा भी भारतीय सशस्त्र बलों में शामिल होना चाहता है और इंडियन एयरफोर्स की तैयारी कर रहा है। वहीं उनकी बेटी भी आर्मी से जुड़ना चाहती है।
अपने परिवार तीसरी पीढ़ी, जो सेना अधिकारी हैं
बात करें कर्नल सोफिया कुरैशी की तो इनका जन्म गुजरात के वडोदरा में हुआ था। वह अपने परिवार तीसरी पीढ़ी की सेना अधिकारी हैं। उनके पिता और दादा भी इंडियन आर्मी में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। कर्नल सोफिया कुरैशी केन्द्रीय विद्यालय, EME से पढ़ाई की और इसके बाद महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन किया। कर्नल सोफिया कुरैशी अभी सिग्नल कोर में एक अधिकारी हैं और एक टीम को लीड कर रही हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक