भोपाल। पाकिस्तान के साथ सीजफायर के 51 घंटे बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार रात 8 बजे देश को संबोधित किया। अपने 22 मिनट के भाषण में प्रधानमंत्री ने पहलगाम हमला, ऑपरेशन सिंदूर, सीजफायर, आतंकवाद, सिंधु जल समझौते और PoK पर बात की। पीएम ने कहा कि जिन आतंकियों ने हमारी मां-बहनों का सिंदूर मिटाया, हमने उन्हें मिटा दिया। हमारे ऑपरेशन में 100 से ज्यादा खूंखार आतंकवादी मारे गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पाकिस्तान की गुहार पर भारत ने संघर्ष रोकने की सहमति दी है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मिलिट्री एक्शन को केवल स्थगित किया है। पाकिस्तान का रवैया देखकर आगे का एक्शन तय करेंगे। प्रधानमंत्री के संबोधन पर एमपी में सियासत शुरू हो गई है। 

प्रधानमंत्री ने सेना की कही बातें दोहराई- जीतू पटवारी 

प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने 22 मिनट के वक्तव्य में वही बाते कही जो अलग-अलग समय पर सेना ने देश से कही थी। यह देश के लिए चिंता का विषय है कि ऐसे समय में अमेरिका के राष्ट्रपति का ट्वीट आता है कि मैंने दोनों देशों से बात की और वे सीजफायर के लिए मान गए हैं। इसके बाद हमारे विदेश सचिव ने उनकी यह बात स्वीकार की।

READ MORE: दिग्विजय ने सीएम डॉ मोहन को लिखा पत्रः ग्रीष्मकालीन मूंग के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर शत-प्रतिशत खरीदी का किया अनुरोध

पटवारी ने कहा कि पाकिस्तान ने जैसा दुस्साहस किया, उसकी इतनी हैसियत नहीं है कि वो भारत के सामने खड़ा भी रह सके। उसके बाद भी अमेरिका के राष्ट्रपति जी का व्यवहार भारत और पाकिस्तान को एक जगह, एक जैसे खड़ा करना यह देश के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि जहां तक देश के प्रधानमंत्री का सवाल है, तो देश के पीएम का पद देश का मस्तक होता है। उसका सम्मान हर भारतीय नागरिक का कर्तव्य है। देश की विदेश नीति क्या अमेरिका के हाथ में है ? एक बार फिर यह गंभीर सवाल खड़ा होता है।   

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H