नैनीताल. उत्तराखंड की राजनीति में सियासी भूचाल आ गया है. आरोप है कि रामनगर कांग्रेस दफ्तर पर कब्जे के विरोध में बैठे कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने आधी रात लाठीचार्ज कर दिया. जिसमें कई कांग्रेसी घायल हो गए. घायल ब्लॉक प्रमुख विक्रम रावत का दावा है कि एक व्यक्ति से हल्की झड़प के बाद पुलिस मौके की तलाश में थी. पुलिस पहले से ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमला करने की रणनीति के साथ तैयार बैठी थी.
इधर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का आरोप है कि भाजपा के इशारे पर कांग्रेस कार्यालय पर कब्जा किया गया है. यह सब एक सोची-समझी रणनीति है. जिससे विपक्ष की आवाज को दबाया जा सके. पुलिस की पूरी भूमिका संदिग्ध है. जो लाठीचार्ज किया गया, वह बिना किसी वैधानिक आदेश के किया गया. कई कार्यकर्ताओं को गंभीर चोट आई है.
इसे भी पढ़ें- ‘दुकानों को उजाड़ने की धमकी’, सरकार पर भड़के यशपाल आर्य, कहा- गरीबों और स्थानीय लोगों का हक मारा जा रहा
जानबूझकर प्रशासन हिंसा का दिया बढ़ावा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का यह भी कहना है कि इस मामले को बातचीत से सुलझाया जा सकता था. लेकिन जानबूझकर प्रशासन ने हिंसा को बढ़ावा दिया. प्रदर्शन में कोई महिला मौजूद नहीं थी. ऐसे में महिला कांस्टेबलों को अंदर क्यों तैनात किया? उत्तर प्रदेश से असामाजिक तत्वों को बुलाकर कार्यालय में बिठाया गया है और उनकी सुरक्षा में पुलिस लगाई गई है. जिन लोगों ने कब्जा किया वो अंदर मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- 16 दिन, 75 लाख और डिजिटल अरेस्ट: शातिर ठग ने पुलिस अधिकारी बनकर बुजुर्ग भाई-बहन से ऐंठ लिए पैसे, फिर…
ये है पूरा मामला
बता दें कि रामनगर-रानीखेत रोड पर स्थित कांग्रेस कार्यालय को लेकर कांग्रेस के पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत और एक भवन स्वामी के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. सोमवार को यूपी से आए कुछ लोगों ने दफ्तर का ताला तोड़कर कब्जा कर लिया. इसके बाद रणजीत सिंह रावत अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने अपने पुराने ताले वापस लगवाए. इसी बीच भारी संख्या में पुलिस बल भी वहां पर पहुंच गया. जिस पर रणजीत रावत और समर्थकों की पुलिस से झड़प हो गई.
इसके बाद नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन चंद्र कापड़ी, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदेश और जसपुर विधायक आदेश चौहान सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता रामनगर पहुंचे. इसके बाद सभी ने दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन किया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें