पटना. ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रधानमंत्री ने कल सोमवार को देश की जनता को संबोधित किया है. जिसमें ऑपरेशन से जुड़ी तमाम बातों को देश के लोगों को बताया और सख्त लहजे में पाकिस्तान को चेतावनी दी है. इसी बीच बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का बयान सामने आया है.

भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “जब आतंकियों ने पहलगाम में निर्दोष सैलानियों की निर्मम हत्या की थी, तो इसी बिहार की धरती से प्रधानमंत्री मोदी ने देश से वादा किया था कि हम आतंकवादियों की पहचान करके उन्हें ऐसी सजा देंगे, जो उन्होंने सपने में भी नहीं सोची होगी.”

दिलीप जायसवाल ने कहा- झंझारपुर से लौटने के बाद पीएम मोदी ने आतंकवादियों ने जिन मां-बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ा था, उसी सिंदूर का बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक करके 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया और 100 से ज्यादा दुर्दांत आतंकियों को मार गिराया.”

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा- प्रधानमंत्री मोदी ने देश से जो वादा किया था, वो पूरा करके दिखा दिया… प्रधानमंत्री मोदी ने कल अपने संबोधन में स्पष्ट तौर पर बता दिया कि भारतीय सेना का पराक्रम नए भारत का परिचय है और टॉक एंड टेरर एक साथ नहीं चलेगा, पानी और खून एक साथ नहीं बहेगा. जब गोली चलेगी तब हिंदुस्तान का गोला चलेगा.”

पाकिस्तान सरकार को भुगतनी पड़ेगी सजा

दिलीप जायसवाल ने कहा- सीजफायर हुआ है, युद्ध रुक गया, लेकिन पीएम मोदी ने कहा कि आतंकी संगठन अगर पाकिस्तान की धरती से आकर कोई घटना करती है तो पाकिस्तान सरकार ये नहीं बोल सकती कि इसमें मेरा हाथ नहीं है, पाकिस्तान सरकार को भी इसकी सजा भुगतनी पड़ेगी.

पाकिस्तान में होगा तख्ता पलट

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जिस तरह का पाकिस्तान ट्रेंड रहा है कि तख्ता पलटकर सेना का शासन और पाकिस्तान में ये भी संभावना है कि आने वाले समय में तख्तापलट हो जाए और सेना का शासन हो जाए.

ये भी पढ़ें- Bihar News: सांसद चंद्रशेखर आजाद ने बिहार सरकार पर बोला हमला, कहा- ‘दलितों पर अत्याचार बढ़े है, सरकार को शर्म आनी चाहिए’