नई दिल्ली– दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन नहीं हो पाया. दोनों पार्टी अलग-अलग चुनाव लड़ रही है. अब भारतीय जनता पार्टी ने दोनों दल की रणनीति देखने के बाद दिल्ली के चार उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया.
चांदनी चौक से डॉक्टर हर्षवर्धन को टिकट दिया है. नार्ट ईस्ट से दिल्ली भाजपा अध्यक्ष व भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी को चुनाव मैदान में उतारा है.
वेस्ट दिल्ली से प्रवेश वर्मा को प्रत्याशी बनाया है. गुर्जर बिरादरी से आने वाले तेजतर्रार नेता रमेश बिधूड़ी को साउथ दिल्ली से टिकट मिला है.