Bihar News: राजधानी पटना के दानापुर थाना अंतर्गत चित्रकूट नगर में एक पूर्व आर्मी के घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पूर्व सैनिक राम प्रमोद सिंह के घर से चोरों ने लाखों रुपये की ज्वेलरी सहित 40 हजार नकद चुरा कर चम्पत हो गए. 

पूरे कमरे को खंगाला

दरअसल, राम प्रमोद सिंह 11 मई को अपने परिवार के साथ नालंदा एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे. 12 मई की शाम को जब वो घर लौटे, तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला. ग्राउंड फ्लोर के कमरे सुरक्षित थे, लेकिन पहली मंजिल पर चोरों ने 2 कमरों के ताले तोड़कर पूरे कमरे को खंगाल दिया. 

जांच में जुटी पुलिस

चोरों ने पलंग, गोदरेज और आलमारी में रखे सामान पर हाथ साफ कर चलते बने. गोदरेज में रखे राम प्रमोद की 2 बहुओं के जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची. पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: शहीद मोहम्मद इम्तियाज के घर जाएंगे तेजस्वी यादव, कहा- ‘जब कभी भी बॉर्डर पर युद्ध होगा या कुछ होगा, तो सबसे पहले बिहार के लोग ही पाकिस्तान से लोहा लेंगे’