World Cup 2027: भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर खलबली मचा दी है। रोहित ने 7 मई को तो विराट ने 12 मई को संन्यास का ऐलान किया। वहीं, इससे पहले पिछले साल टी20 विश्व कप का खिताब जीतने के बाद दोनों ने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। अब दोनों ही खिलाड़ी केवल 50 ओवर के फॉर्मेट यानी वनडे (ODI) मैच खेलते नज़र आएंगे।

भारतीय फैंस को उम्मीद है कि ये दोनों ही खिलाड़ी 2027 का वनडे विश्व कप जीतने के साथ अपने करियर का समापन करना चाहेंगे। हालांकि, पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और कप्तान सुनील गावस्कर फैंस की इस उम्मीद से अलग राय रखते हैं। उन्होंने हाल ही में रोहित और विराट के वनडे विश्व कप 2027 खेलने को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है, जिसने क्रिकेट फैंस के बीच सनसनी मचा दी।

बता दें कि भारत की अगली वनडे सीरीज़ अगस्त 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ होगी। इसके बाद साल के अंत में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी, जहां तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेली जाएगी। इस दौरे में रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही एक्शन में नज़र आएंगे।

2027 वनडे वर्ल्ड कप से पहले भारत को कुल 27 वनडे मैच खेलने हैं। बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बाद टीम नवंबर-दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी तीन वनडे मैच खेलेगी। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या रोहित और कोहली इतने लंबे अंतराल तक खुद को फिट रख पाएंगे? वर्ल्ड कप अभी भले ही दूर हो, लेकिन उम्र और फिटनेस को लेकर चर्चाएं अब से ही शुरू हो गई हैं।

2027 का वनडे विश्व कप जीतना चाहेंगे दोनों खिलाड़ी

गौरतलब है कि बीते दिनों एक इवेंट के दौरान वनडे वर्ल्ड कप 2027 में खेलने को लेकर विराट ने हामी भरी थी, जिसे उनके कोच ने भी बयान देकर पुख्ता किया था। वहीं रोहित शर्मा भी अपने करियर को एक और विश्व कप जीत के साथ खत्म करना चाहेंगे, क्योंकि उनकी कप्तानी में ही भारत ने अपने घर में नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल गंवाया था। हालांकि यह आने वाला समय ही बता पाएगा कि वह अगले वर्ल्ड कप में खेल पाते हैं या नहीं।

जानिए सुनील गावस्कर ने क्या कहा?

एक मीडिया इंटरव्यू में सुनील गावस्कर ने कहा, “मुझे लगता है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा 2027 वनडे वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा नहीं होंगे।” गावस्कर ने दावा किया कि भले ही वे इस फॉर्मेट में सबसे बड़े नाम हैं, लेकिन वे शायद उस समय मौजूद न हों, क्योंकि उनकी उम्र उन्हें ऐसा करने से रोक देगी। 2027 में रोहित शर्मा 40 के हो जाएंगे जबकि विराट कोहली 38 की उम्र में पहुंच जाएंगे। ऐसे में उनका वनडे क्रिकेट में खेलना मुश्किल लग रहा है।

गावस्कर का मानना है कि दोनों की 2027 वर्ल्ड कप खेलने की योजनाएं उनके खेल के बारे में चयनकर्ताओं की धारणा पर बहुत हद तक निर्भर करेंगी। गावस्कर ने अपनी राय रखते हुए कहा, “यदि दोनों खेल के इस प्रारूप में शानदार प्रदर्शन करते रहें और तब चयनकर्ता उनकी ओर देखेंगे। वे यह देखेंगे कि क्या दोनों 2027 वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल होने के लिए कितने फिट बैठते हैं? क्या वे उस तरह का योगदान दे पाएंगे जैसा वे वर्तमान में दे रहे हैं? यह चयन समिति की विचार प्रक्रिया पर निर्भर करेगा। अगर चयन समिति सोचती है कि ‘हां, वे कर सकते हैं’, तो वे दोनों टूर्नामेंट के लिए मौजूद होंगे।”

गावस्कर ने सीधे तौर पर कहा, “नहीं, मुझे नहीं लगता कि वे खेलेंगे। मैं बहुत ईमानदार हूं, लेकिन, कौन जानता है, अगले एक साल में, अगर वे शानदार फॉर्म में आ जाते हैं, और अगर वे लगातार शतक बनाते रहते हैं, तो भगवान भी उन्हें नहीं हरा सकते। लेकिन इसका जवाब भविष्य के गर्त में छिपा है।”

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H