बागेश्वर. कहते हैं न मौत का कोई ठिकना नहीं होता. मौत कभी भी और कहीं भी आ सकती है. ऐसा ही मामला बागेश्वर जिले से सामने आया है. जहां शादी के तीन बाद युवक हार्ट अटैक से मौत गई. इस घटना के बाद दोनों पक्षों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
इसे भी पढ़ें- रफ्तार ने छीन ली जिंदगी : टैंकर ने बाइक को मारी टक्कर, यूपी के शख्स की मौत
बताया जा रहा है कि 9 मई को ग्राम पंचायत बिमौना पाचन निवासी नवीन कुमार की शादी हुई थी. लड़की और लड़के घर में खुशी का माहौल था. 12 मई को वह पत्नी के साथ ससुराल जा रहा था. इस दौरान अचानक उसके सीने में दर्द होने लगा. इसके बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए. अस्पताल पहुंचते ही नवीन की मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.
इसे भी पढ़ें- नाव पलटने से 3 बच्चों की मौत: चार लोगों को ग्रामीणों ने बचाया, तरबूज की खेती देखकर लौट रहे थे सभी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें