बंगलुरु। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ चलाये गए ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी की चर्चा दुनियाभर में हो रही है। इसके तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन से हमला कर 100 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया। हालांकि, इस सफल ऑपरेशन के खिलाफ और दुश्मन देश पाकिस्तान के पक्ष में देश के भीतर ही छिपे कुछ आस्तीन के सांप खुलकर बोल रहे हैं। जिनका इलाज भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में बंगलुरु के नवाज़ को भी गिरफ्तार किया गया है।
पीएम मोदी के खिलाफ की थी विवादित टिप्पणी
इस बीच ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अब तक कई ऐसे लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी हैं जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर विवादित टिप्पणी की थी। ऐसा ही एक मामला कर्नाटक के बेंगलुरू से सामने आया है। यहां पीएम मोदी के खिलाफ भड़काऊ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में बेंगलुरू पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। दरअसल, शहर के मंगअम्मन पाल्या के रहने वाले नवाज़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि उसे बंदेपाल्या पुलिस ने जेल भेज दिया है। दरअसल जो वीडियो नवाज ने बनाया है, उसमें वह कह रहा है, ‘भारत और पाकिस्तान के सैनिकों के बीच संघर्ष के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी घर पर बम क्यों नहीं गिर रहे हैं। सारे फसाद की जड़ वही हैं। पाकिस्तान को मोदी के घर पर बम फेंकना चाहिए।’
मुंबई में भी पुलिस ने की कार्रवाई
ऑपरेशन सिंदूर के तहत इसी तरह महाराष्ट्र के कुर्ला क्षेत्र के निवासी 20 वर्षीय छात्र को सैन्य हमलों के संबंध में कथित रूप से भारत विरोधी टिप्पणी पोस्ट करने के आरोप में एक व्यक्ति को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वहीं मुंबई के ही एक अन्य मामले में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली एक महिला को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है। बता दें कि महिला ने ऑपरेशन सिंदूर को खारिज करने के लिए अपशब्दों का प्रयोग करते हुए महिला ने व्हाट्सऐप पर स्टेटस लगाया और कहा, ‘‘जब सरकारें लापरवाही से फैसले लेती हैं, तो इसकी कीमत सत्ता में बैठे लोगों को नहीं, बल्कि दोनों पक्षों के निर्दोष लोगों को चुकानी पड़ती है।’’
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक