बागेश्वर। उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में मां की साड़ी का फंदा बनाकर एक युवक ने खुदकुशी कर ली है। मरने से पहले युवक ने सुसाइड नोट भी लिखा है। जिसमें उसने पारिवारिक कारणों से आत्महत्या करने की बात कही है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
फंदे से लटकर दे दी जान
यह पूरा मामला जिले के कौसानी के ग्राम पंचायत तल्ली नाकुरी पुनियामाफी का है। जहां, सोमवार को 20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। युवक ने अपनी मां की साड़ी का फंदा बनाया और फिर लटकर जान दे दी। परिजनों ने जब युवक को देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने जैसे तैसे करके खुद को संभाला और पुलिस को सूचना दी।
READ MORE : रफ्तार ने छीन ली जिंदगी : टैंकर ने बाइक को मारी टक्कर, यूपी के शख्स की मौत
चारपाई के पास मिला सुसाइड नोट
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कौसानी थाने के एएसआई प्रताप सिंह ने बताया कि युवक की चारपाई के पास एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने पारिवारिक कारणों से खुदकुशी करने की बात कही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें