प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह जालंधर स्थित आदमपुर एयरबेस पहुँचे. अब बड़ी खबर यह है कि प्रधानमंत्री मोदी दोपहर साढ़े तीन बजे वहाँ से देश को संबोधित करेंगे.

इस दौरे में प्रधानमंत्री के साथ एयर चीफ मार्शल एपी सिंह भी उपस्थित हैं. यह दौरा हर दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. युद्धविराम के बाद प्रधानमंत्री मोदी का एयरबेस पहुँचना, जवानों के उत्साहवर्धन के रूप में देखा जा रहा है. प्रधानमंत्री ने जवानों से मुलाकात की और उनका मनोबल बढ़ाया. अब देश की जनता को उनके संबोधन का बेसब्री से इंतज़ार है.

Also Read This: सीएम मान का ऐलान, पाकिस्तानी ड्रोन हमले में पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपये मुआवजा देंगे…

पाकिस्तान ने आदमपुर एयरबेस पर हमले का किया था दावा

उल्लेखनीय है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि पाकिस्तान ने आदमपुर एयरबेस को निशाना बनाने का दावा किया था. लेकिन भारतीय सेना के जवानों ने अद्भुत साहस और वीरता के साथ पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों को आसमान में ही नष्ट कर दिया.

भारतीय वायुसेना ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि देश की सुरक्षा किसी भी हालत में खतरे में नहीं आने दी जाएगी. आदमपुर एयरबेस, जो कि भारत का दूसरा सबसे बड़ा एयरबेस है, मिग-29 जैसे अत्याधुनिक लड़ाकू विमानों का बेस है. यह एयरबेस पाकिस्तान सीमा के निकट स्थित होने के कारण रणनीतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है और किसी भी आपात स्थिति में तीव्र प्रतिक्रिया देने की क्षमता रखता है.

Also Read This: अचानक PM मोदी पहुंचे आदमपुर एयरबेस, जवानों से मिले… देखें Video