Punjab Jail Security Upgrades: पंजाब की जेलों में लगातार हो रही नशा तस्करी और आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए सरकार द्वारा सुरक्षा के बड़े इंतज़ाम किए जा रहे हैं. अब जेलों में हाईटेक सुरक्षा उपकरण लगाए जा रहे हैं, जो हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रख सकेंगे. हाल ही में सामने आई रिपोर्ट के अनुसार, जेलों में सुरक्षा बढ़ाने के लिए कई अत्याधुनिक उपकरणों की खरीद और स्थापना का कार्य शुरू हो चुका है. जेलों में अब सीसीटीवी कैमरे, बॉडी वॉर्न कैमरे, अंडर व्हीकल मिरर और लाइव वायर फेंसिंग भी लगाई जाएगी.

जानकारी के अनुसार, पंजाब की जेलों में लगातार आपराधिक घटनाओं की खबरें सामने आ रही थीं. इसके बाद पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने जेलों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पंजाब सरकार से स्टेटस रिपोर्ट तलब की है. जस्टिस अनूपिंदर सिंह ग्रेवाल और जस्टिस दीपक मनचंदा की खंडपीठ ने जेलों के अंदर चल रही आपराधिक गतिविधियों, मोबाइल फोन के दुरुपयोग और सुरक्षा चूक जैसे गंभीर मामलों पर चिंता व्यक्त की. इस पर पंजाब सरकार की ओर से मुख्य सचिव के. ए. पी. सिन्हा ने अदालत को जानकारी दी.

Also Read This: आदमपुर एयरबेस पहुंचे पीएम मोदी, साढ़े 3 बजे देश को करेंगे संबोधित…

Punjab Jail Security Upgrades
Punjab Jail Security Upgrades

लगेंगे जैमर, होगी नई भतियां (Punjab Jail Security Upgrades)

जेलों की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए जैमर लगाने की योजना बनाई गई है. इसके लिए 9 मई 2025 को हुई कैबिनेट बैठक में वी-कवच जैमर लगाने की मंजूरी दी गई. साथ ही लगभग 500 नए जेल कर्मियों की भर्ती के लिए भी सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गई है.

जेलों में होगी लाइव वायर फेंसिंग (Punjab Jail Security Upgrades)

शपथपत्र में बताया गया कि 14 जेलों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित सीसीटीवी सिस्टम लगाए जा रहे हैं. इन सभी जेलों में सुरक्षा के लिहाज़ से एक से बढ़कर एक तकनीकी व्यवस्थाएँ की जा रही हैं. इसके अंतर्गत 16 छोटे और 3 बड़े एक्स-रे बैगेज स्कैनर, 295 सीसीटीवी कैमरे, 90 बॉडी वॉर्न कैमरे, 16 अंडर व्हीकल मिरर, 23 जेलों में लाइव वायर फेंसिंग, 4 हाई सिक्योरिटी ज़ोन में वायर मेश, 110 एंटी-रायट किट, 16 ई-कार्ट और 57 ई-बाइक्स की व्यवस्था की जा रही है.

Also Read This: सीएम मान का ऐलान, पाकिस्तानी ड्रोन हमले में पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपये मुआवजा देंगे…