रुद्रप्रयाग. हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. जहां आंध्र प्रदेश के यात्रियों गंगोत्री धाम दर्शन के बाद केदारघाटी पहुंचे. 30-30 हजार रुपये देने के बाद भी उन्हें टिकट नहीं मिला. जिसके बाद वो थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई.

आंध्र प्रदेश के पेंटा रत्नाकर और श्रीकाकुलम ने शिकायती आवेदन देकर बताया कि उनका ग्रुप एक ट्रैवल एजेंसी के माध्यम से उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए रवाना हुआ था. यात्रा पैकेज के साथ केदारनाथ धाम के लिए 15 हजार रुपये हर व्यक्ति के हिसाब से हेलीकॉप्टर टिकट का भी पैसा लिया गया था.

इसे भी पढ़ें- लापरवाही पड़ी महंगी: 168 मकान मालिकों पर 16 लाख का जुर्माना, ये रही कार्रवाई की वजह

30,000 देने के बाद नहीं मिला टिकट

जब वो गंगोत्री से गुप्तकाशी पहुंचे, तो ट्रैवल एजेंसी संचालकों ने गुप्तकाशी से केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर टिकट दिलाने के नाम पर 30 हजार रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से अतिरिक्त डिमांड की. इसके बाद उन्होंने टिकट के लिए पैसे दिए. लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला. शिकायत के आधार पर गुप्तकाशी थाना पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.