भोपाल. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बेटे नकुल के पक्ष में राज्य में चुनाव प्रचार करते हुए कहा कि अगर बेटा काम नहीं करे तो लोग उसके कपड़े फाड़ दें।

कमलनाथ ने क्षेत्र से अपने 40 साल के जुड़ाव का जिक्र करते हुए कहा कि अब छिंदवाड़ा की जनता की सेवा करने का जिम्मा बेटे को सौंपा है ताकि वह मध्यप्रदेश के लिए काम कर सके।

उन्होंने कहा, ‘मैं आज जहां हूं वहां इसलिए हूं क्योंकि आपने मुझे प्यार और ताकत दी है।वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने कहा, ‘नकुल आज यहां नहीं है लेकिन वह आपकी सेवा करेगा। मैंने उसे यह जिम्मेदारी दी है। काम न करे तो उसके कपड़े फाड़ दें।’

छिंदवाड़ा में 29 अप्रैल को मतदान होगा। पिछले लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में भाजपा ने 26 सीटें और कांग्रेस ने तीन सीटें जीती थीं।