चमोली। बदरीनाथ धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए चमोली पुलिस ने महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की है। जिसमें उन्होंने ठगों से बचने के उपाय बताए हैं। बीते कुछ सालों में तीर्थस्थलों पर ठगी की घटनाएं तेजी से बढ़ी है। तीर्थयात्रियों को दर्शन, पूजन और विशेष अनुष्ठानों के नाम पर ठगा जाता है। जिसके चलते उन्होंने यह फैसला लिया है।

अनजान व्यक्ति के बहकावे न आए

एडवाइजरी में कहा गया है कि तीर्थयात्री किसी भी अनजान व्यक्ति के बहकावे न आए। दर्शन, पूजन और हवन के लिए पैसे न दें। साथ ही विशेष प्रसाद दिलवाने के नाम पर ठगी के शिकार होने से बचे। चमोली पुलिस ने साफ तौर पर स्पष्ट किया कि बदरीनाथ धाम में केवल अधिकृत संस्थाएं और मंदिर समिति ही धार्मिक कार्यों का संचालन करती हैं। ऐसे में किसी भी बिचौलिए से बचने का प्रयास करें।

READ MORE : ‘यह जीवन का अंतिम पड़ाव नहीं’, CM धामी ने परीक्षा में फेल हुए छात्रों को दिया संदेश, कहा- आत्ममंथन करके नए सिरे से आगे बढ़े

संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी दें

पुलिस ने कहा कि तीर्थयात्री ऐसे किसी भी व्यक्ति के बारे में हमें तुरंत सूचित करें। भ्रमण और यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि दिखाई दें तो हमसे संपर्क करे। मंदिर परिसर के अंदर या बाहर VIP दर्शन दिलाने का कोई दावा करे तो उसके झांसे में न आए। किसी भी प्रकार कि कोई भी राशि देने से पहले उसकी वैधता जांचे। साथ ही हर स्थिति में रसीद लेना न भूले।

READ MORE : CM धामी ने CBSE की परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को दी बधाई, जानें क्या दिया संदेश ?

सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

बता दें कि पुलिस ने बद्रीनाथ धाम की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने के लिए कड़े इंतजाम किए है। जगह-जगह सहायता केंद्र बनाए गए है। CCTV कैमरे से पल-पल की निगरानी की जा रही है। मोबाइल पेट्रोलिंग टीम तैनात की गई हैं। इन सब के अलावा तीर्थयात्रियों की सहायता और मार्गदर्शन के लिए पुलिस कर्मियों को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया है।