अमेठी. यूपी के अमेठी से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां 12वीं फेल शख्स धड़ल्ले से क्लिनिक चला रहा है और लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहा है. हैरानी वाली बात तो यह है कि उसे दवाइयों की स्पेलिंग तक नहीं आती. यह कहना उचित होगा कि जिम्मेदार नींद में हैं. सवाल है तो यह भी है कि क्या जिम्मेदार मौत के बाद जागेंगे?

बता दें कि यह मामला बहोरापुर गांव का है. देवेंद्र सिंह ने इसकी शिकायत पुलिस में की है. उसने बताया कि 12वीं फेल अभिनय प्रताप सिंह खुद को डॉक्टर बताता है. पिछले कई सालों से क्लिनिक चला रहा है और कई जिलों से लोग इलाज के लिए वहां पहुंचते हैं. फर्जी डॉक्टर आयुर्वेद और अंग्रेजी दवाएं देकर इलाज करता है. उसके पास कोई डिग्री भी नहीं है.

इसे भी पढ़ें- UP में कहां-कौन सेफ है? सड़क पर युवक को साइड मांगना पड़ा महंगा, बदमाशों ने धारदार हथियार से किया हमला, कहां हैं कानून का पाठ पढ़ाने वाले!

शिकायतकर्ता का आरोप लगाया है कि डॉक्टर के पास हर दिन बड़ी संख्या में लोग आते हैं. इस मामले में जिम्मेदारों का कहना है कि ये क्लीनिक विभाग में रजिस्टर्ड है या नहीं, वहां पर किस तरह का इलाज होता है ये जांच का विषय है. अगर ऐसी शिकायत है तो हम जांच करेंगे. जांच में दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- स्पा सेंटर में ‘दे दनादन’: महिलाओं और पुरुषों में जमकर चले लात-घूंसे, ये रही मारपीट की वजह