South African Team for WTC 2025 Final: लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 11 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा। इस खिताबी मुकाबले के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बाद अब साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।

साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड की ओर से जारी घोषणा के मुताबिक, टीम की कमान टेम्बा बावुमा को सौंपी गई है। तेज गेंदबाजी की अगुवाई कागिसो रबाडा, डेन पैटरसन और लुंगी एनगिडी करेंगे, जो अक्टूबर 2024 के बाद पहली बार टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं। टीम में ऑलराउंडर मार्को येनसन, वियान मुल्डर और कॉर्बिन बॉश को भी शामिल किया गया है।

फाइनल के लिए टीम में केशव महाराज और सेनुरन मुथुसामी के रूप में दो स्पिनर भी शामिल हैं। साउथ अफ्रीका ने टॉप ऑर्डर में एडेन मार्करम, टोनी डी जोर्जी, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स और डेविड बेडिंघम को शामिल किया है, जबकि काइल वेरिन को विकेटकीपर के तौर पर अपने साथ जोड़ा है।

WTC फाइनल के लिए साउथ अफ्रीकी टीम इस प्रकार है

टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, कॉर्बिन बॉश, टोनी डी जोर्जी, मार्को येनसन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, डेन पैटरसन, कागिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, और काइल वेरिन।

IPL की कुछ टीमों को हो सकता है नुकसान

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते 9 मई को IPL 2025 को बीच में ही सस्पेंड कर दिया गया था। हालात इतने गंभीर थे कि विदेशी खिलाड़ी जल्दबाज़ी में अपने-अपने देशों को लौट गए। लेकिन अब बॉर्डर पर शांति बहाल हो चुकी है, सीजफायर के बाद हालात सामान्य हो रहे हैं और IPL का नया शेड्यूल भी सामने आ गया है। आईपीएल के बचे हुए मैच 17 मई से शुरू होकर 3 जून तक चलेंगे। वहीं WTC का फाइनल मुकाबला 11 जून को खेला जाएगा।

ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की वजह से दोनों टीमों में शामिल कुछ धाकड़ खिलाड़ी आईपीएल खेलने नहीं लौटे तो उनकी टीमों को दिक्कत हो सकती है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने तो स्पष्ट कह दिया है कि उनके प्लेयर्स को वापस खेलने जाना है या नहीं, इसका फैसला वे खुद करेंगे, जिसमें वे उनके साथ हैं। वहीं साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

IPL 2025 में शामिल प्रमुख ऑस्ट्रेलियाई और दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी

खिलाड़ी का पूरा नामIPL 2025 टीम
पैट कमिंस (AUS)सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
मिशेल स्टार्क (AUS)दिल्ली कैपिटल्स (DC)
जोश हेज़लवुड (AUS)रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)
ट्रैविस हेड (AUS)सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
जोश इंग्लिस (AUS)पंजाब किंग्स (PBKS)
कगिसो रबाडा (SA)गुजरात टाइटंस (GT)
ट्रिस्टन स्टब्स (SA)दिल्ली कैपिटल्स (DC)
रायन रिकल्टन (SA)मुंबई इंडियंस (MI)
मार्को यानसन (SA)पंजाब किंग्स (PBKS)
लुंगी एन्गिडी (SA)रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)
एडेन मार्करम (SA)लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)
कॉर्बिन बॉश (SA)मुंबई इंडियंस (MI)
वियान मूल्डर (SA)सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H