बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) अपनी मां की तरह फिल्मी दुनिया से दूर हैं. लेकिन फिर भी वो चर्चा में आ जाती हैं. हाल ही में नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) ने अपने कॉलेज कैम्पस के अंदर की फोटो शेयर किया हैं.

नव्या ने शेयर की कैम्पस की फोटोज

शेयर किए गए फोटोज में नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) अपने दोस्तों संग मस्ती और सेल्फी खींचती दिख रही हैं. इन फोटोज में उन्होंने अपने कॉलेज की कई शानदार फोटोज शेयर किया है. अहमदाबाद में नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) एक खास कोर्स कर रही हैं.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

बता दें कि फोटोज में नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) शानदार कॉलेज लाइफ जीती नजर आ रही हैं. कई फोटोज में वो हंसते, बातें करते हुए और दोस्तों के साथ मस्ती करती दिख रही हैं. इन फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया, “एक कैंपस जो घर में बदल गया।”

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) मेगास्टार अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा और व्यवसायी दामाद निखिल नंदा की बेटी हैं. उन्होंने अपने कैम्पस की लाल ईंटों की दीवारें और दोस्तों के साथ मस्ती से भरी नैचुरल फोटो हाल ही में शेयर किया है.