सोनभद्र. जिले के जुगैल थाना क्षेत्र में पिछले दिनों 10 साल की बच्चे की निर्मम हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. हत्याकांड को अंजाम देने वाली और कोई नहीं सौतेली मां निकली. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है.
बताया जा रहा है कि पहली पत्नी की मौत के बाद हीरामणि खरवार ने पिछले वर्ष जुलाई माह में दूसरी शादी की थी. शादी के बाद सौतेली मां सोनमती विदा होकर ससुराल आ गई थी. जब पति-पत्नी एक साथ सोते थे, तो मासूम भी अक्सर कमरे में पहुंच जाता था और वहीं लेट जाता था. सोनमती चाहती थी कि उसका सौतेला बेटा उसके कमरे में न आने पाए.
इसे भी पढ़ें- नाव पलटने से 3 बच्चों की मौत: चार लोगों को ग्रामीणों ने बचाया, तरबूज की खेती देखकर लौट रहे थे सभी
इसके बाद उसने मासूम को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. शुक्रवार को जब पिता शादी समारोह में शामिल होने गया, तो मौके का फायदा उठाकर सौतेली मां ने 10 वर्षीय बेटे पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद महिला ने लाश को घर से दूर खेत में फेंक दिया था.
इसे भी पढ़ें- पत्नी की अय्याशी के भेंट चढ़ा सेना का जवान : प्रेमी ने कर दी निर्ममता से हत्या, दोनों हाथ-पैर काट डाले, फिर सिर किया धड़ से अलग
सीओ ओबरा हर्ष पांडेय ने बताया कि बच्चा सौतेली मां के दांपत्य जीवन में बाधा बन रहा था. तकनीकी साक्ष्य और पूछताछ के आधार पर महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगी की कार्रवाई की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें