शब्बीर अहमद, भोपाल। कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान के बाद मंत्री विजय शाह को तलब किया गया। विजय शाह, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा से मिलने पहुंचे। प्रदेश बीजेपी दफ्तर में दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में मुलाकात हुई।

कर्नल सोफिया कुरैशी मेरी बहन- मंंत्री विजय शाह

मंत्री विजय शाह ने अपने विवादित बयान को लेकर माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि ‘मैं अपने बयान को लेकर माफी मांगता हूं। किसी समाज या कर्नल सोफिया कुरैशी को मेरे बयान से आहत हुआ है तो मैं 10 बार माफी मांगता हूं। विजय शाह ने कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी मेरी बहन है। मेरा परिवार भी सैनिक परिवार, उन्होंने भी देश के लिए कुर्बानी दी है।’

ये भी पढ़ें: कर्नल सोफिया मामले में मंत्री ने दी सफाईः बीजेपी बोली- बयान व्यक्तिगत था, कांग्रेस ने कहा-निम्न स्तर की राजनीति

विजय शाह ने की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

दरअसल, इंदौर के महू में आयोजित एक कार्यक्रम में मंत्री विजय शाह ने ऐसा बयान दे दिया, जिसने विवाद खड़ा कर दिया। अपने संबोधन में मंत्री शाह ने भारतीय सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि ‘पाकिस्तानियों ने हमारे देश के लोगों के कपड़े उतारे, लेकिन हमने उनकी समाज की बहन (कर्नल सोफिया कुरैशी) को भेजकर उनकी ऐसी तैसी करवा दी।’

शाह ने आगे कहा था कि ‘आतंकियों ने कहा था मोदी को बताना कि उन्होंने हमारे हिंदुओं को मारा और उनके कपड़े उतारे। इसलिए मोदी जी ने उनकी बहन को हमारी सेना के जहाज में भेजा, ताकि वह उन्हें सबक सिखा सके।’ मंत्री के इस बयान पर बवाल मच गया। लोगों ने इसे महिला अधिकारी और भारतीय सेना के सम्मान के खिलाफ माना और सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया दी।

ये भी पढ़ें: मंत्री के बिगड़े बोलः सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, Video

विवाद बढ़ने के बाद दी ये सफाई

विवाद बढ़ने के बाद मंत्री विजय शाह ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि ‘हमारी बहनों के साथ जो कुछ हुआ था उनको उनकी भाषा में जवाब दिया है। मेरे भाषण को अलग संदर्भ में ना देखा जाए। हमारी बहनों ने सेना के साथ बहुत ताकत से लड़कर बदला लिया है।’

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H