Rajasthan News: राजस्थान के जैसलमेर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक और युवती ने 70 वर्षीय बुजुर्ग के साथ अश्लील हरकतें कर वीडियो बनाया और उसे एडल्ट साइट पर डाल दिया. मामले के तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को अलग-अलग राज्यों से गिरफ्तार कर लिया है.

घटना जैसलमेर के एक पर्यटक स्थल की है, जहां पर्यटक बनकर आए युवक शानू कुमार और युवती स्मृति जैन ने सूनसान जगह पर अपनी कार रोकी. वहां बकरी चरा रहे एक बुजुर्ग को देखकर युवक ने उन्हें कार के पास बुलाया. कार में युवती निर्वस्त्र अवस्था में थी. युवक ने वीडियो बनाते हुए बुजुर्ग से युवती की सुंदरता और उसके अंगों को छूने के बारे में अश्लील सवाल किए. बार-बार उकसाने पर बुजुर्ग बहकावे में आ गया और युवती के अंगों को छुआ, जिस दौरान युवती सिसकियां लेती रही. इस पूरी घटना का वीडियो युवक ने रिकॉर्ड कर लिया.
वीडियो के वायरल होने और एडल्ट साइट पर अपलोड होने के बाद जैसलमेर के तनोट थाने में आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस अधिकारी रूप सिंह इंदा ने बताया कि दोनों आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया और वे न्यायिक हिरासत में हैं. पुलिस को शक है कि आरोपियों ने ऐसे अन्य वीडियो भी बनाए हो सकते हैं. युवती ने अपना सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर दिया है.
पुलिस ने लोगों से इस वीडियो या तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर न करने की अपील की है. साथ ही चेतावनी दी है कि वीडियो शेयर करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी. पुलिस सोशल मीडिया पर निगरानी रख रही है और जनता से सूचना साझा करने का अनुरोध किया है.
पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस तरह की घटनाओं में और कितने लोग शामिल हैं. इस घटना ने स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है, और प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाए हैं.
पढ़ें ये खबरें
- इस जुलाई बैंकिंग सिस्टम रहेगा सुस्त! लगातार 3-3 दिन बैंक बंद, 13 दिनों तक बढ़ेगी परेशानी
- बड़ी खबर: संगठन सृजन के बीच कांग्रेस को लगेगा झटका, बुरहानपुर आईसीसी ऑब्जर्वर BJP में होंगे शामिल
- ट्रंप-मस्क में ऐलान-ए-जंगः Elon Musk ने ‘खुली चुनौती’ दी तो आगबबूला हुए अमेरिकी राष्ट्रपति, कहा- ‘तुम्हारी दुकान बंद करनी पड़ेगी…,’
- बिकाऊ का है ‘बाबा’ का सिस्टम! 6 समोसे में बिक गया रेप मामले का जांच अफसर, पीड़िता को ही ठहराया दोषी, यही है जीरो टॉलरेंस नीति की सच्चाई?
- Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट की बैठक हुई समाप्त, 24 एजेंडों पर लगी मुहर, जानिए किसको मिलेगा क्या?