पटना। जिले के पालीगंज अनुमंडल अंतर्गत दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मंगलवार की देर शाम 13 वर्षीय अरमान नामक किशोर की ईंट और पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी।

शराब पार्टी चल रही थी

पुलिस ने फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) और डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया है ताकि अपराधियों तक जल्द से जल्द पहुंचा जा सके। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि घटना के समय वहां शराब पार्टी चल रही थी, जिसके दौरान यह हत्या हो सकती है। पालीगंज के डीएसपी उमेश्वर चौधरी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

कड़ी सजा दिलाने की गुहार लगाई

घटना लाला भदसारा के मथुरा पथ पर एक निर्माणाधीन मकान के पास की है। घटना की जानकारी लोगों को सुबह मिली जब लोग घर से बाहर निकले। बीती रात किशोर की हुई निर्मम हत्या की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही दुल्हिन बाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया। इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए डीएसपी-2 उमेश्वर चौधरी ने बताया कि पुलिस ने फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) और डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुला लिया है ताकि अपराधियों तक जल्द से जल्द पहुंचा जा सके। बकौल डीएसपी-2 प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि जिस वक्त यह घटना हुई है, उस वक्त वहां शराब पार्टी चल रही थी। उधर मृतक की मां जुलेखा खातून ने आवेदन देकर पुलिस से अपराधियों को शीघ्र पकड़ने और उन्हें कड़ी सजा दिलाने की गुहार लगाई है।