कमल वर्मा, ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सोने की चेन बनाने वाला एक कारीगर 180 ग्राम सोना लेकर रफूचक्कर हो गया. जिसकी कीमत लगभग 16 लाख रुपए है. इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब सब्जी लेने गया कारीगर वापस नहीं लौटा. सराफा कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
दरअसल, शहर के दाल बाजार निवासी शिवम अग्रवाल सराफा कारोबारी हैं. उनका जनकगंज थाना क्षेत्र में कारखाना है. जहां पर 8 कारीगर काम करते हैं. सभी अलग-अलग तरह की सोने की चेन बनाने का काम करते हैं और उनके रहने के लिए कमरा भी दिया गया है. 4 मई को उन्नाव के रहने वाले कारीगर मोनू कुमार को 180 ग्राम सोना दिया था और रस्सा चेन बनाने को कहा गया था.
इसे भी पढ़ें- शादी की रस्मों के बीच ससुर ने कर दी ये डिमांड, ताकते रह गए लोग, बिना दुल्हन लिए लौट गई बारात
मोनू के साथ कारीगर अनिल कुमार भी चेन बनाता है. वह भी उन्नाव का रहने वाला है. दोनों एक ही कमरे में रहते थे. 6 मई को अनिल छुट्टी लेकर अपने घर चला गया. इसके अगले ही दिन मोनू सब्जी लेने जाने का बहाना बनाकर कारखाने से निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा. अन्य कारीगरों ने इसकी जानकारी मालिक को दी जिसके बाद उसे शक हुआ और काफी इंतजार के बाद उसे फोन किया, लेकिन फोन बंद था.
इसे भी पढ़ें- प्रेमिका का कत्ल करने वाला प्रेमी पकड़ाया: हत्या से पहले प्रयागराज से लेकर आया था ‘मौत का सामान’, होटल में गुजारी रात और अगले दिन रेत दिया गला
इससे मालिक का शक यकीन में बदल गया कि कारीगर मोनू ही 16 लाख रुपए की सोने की चेन लेकर भाग गया है. सराफा कारोबारी थाने पहुंचे और आरोपी कारीगर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल, पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है और उसके ठिकानों पर दबिश देना शुरू कर दिया है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें