रायपुर.लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत प्रदेश की सात सीटों पर मंगलवार को होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार रविवार शाम को थम गया है. इसके लिए मतदान दल की टीम आज रवाना हो रही है इसके लिए सभी तरह की  तैयारियां हो चुकी हैं. प्रदेश में 61 हजार से अधिक मतदान कर्मी मतदान केंद्रों के लिए तैनात किए गए हैं.

 

राजधानी के 3 केन्द्रों से सामाग्री का वितरण किया जा रहा है. टीम दल को गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज सेजबहार, दानी गर्ल्स स्कूल और बीटीआई ग्राउंड शंकर नगर से रवाना किया जा रहा है.

शंकर नगर बीटीआई में विधानसभा धरसींवा और रायपुर उत्तर,दानी कन्या उच्चतर महाविद्यालय से रायपुर पश्चिम,रायपुर दक्षिण और इंजीनियरिंग कॉलेज सेजबहार से रायपुर ग्रामीण,आरंग और अभनपुर विधानसभा के लिए मतदान दल सामग्री लेकर हो रहे हैं रवाना. मतदान केन्द्रों पर 90 हजार से अधिक सुरक्षा कर्मी भी सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे.इस मोके पर मतदान कर्मियों ने कहा कि  चुनौती के बावजूद सफलता पूर्वक चुनाव कराएंगे.