उमरिया। Bandhavgarh Tiger Reserve: मध्य प्रदेश के उमरिया में स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व बाघों से हमेशा गुलजार रहता है। इनकी चहलकदमी से पूरे जंगल में जहां खौफ रहता है। तो वहीं इनके दीदार करने आने वाले लोगों को इनकी हर एक हरकत अपनी ओर आकर्षित करती है। इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां एक बाघ वॉच टावर की छत पर चढ़कर जंगल की निगरानी करने लगा। 

वॉच टावर में घूमने के बाद जंगल की ओर भागा बाघ

दरअसल, ताला जोन में आज एक बाघ का शावक घूमते हुए वॉच टावर की छत पर पहुंच गया। ऐसा लग रहा था मानों वह अपने जंगल की निगरानी कर रहा हो। थोड़ी देर घूमने के बाद वह सीढ़ियों के सहारे नीचे उतरने लगा। इसी दौरान एक जिप्सी की आवाज सुनकर वह सतर्क हो गया और दबे पांव जंगल की ओर भाग गया। 

पर्यटकों ने मोबाइल में किया रिकॉर्ड

बाघ को वॉच टावर से नीचे उतरते देख कर वहां मौजूद पर्यटक रोमांचित हो उठे। उन्होंने इस पल को अपने कैमरे में कैद कर लिया। पर्यटकों ने शावक की मस्ती का वीडियो अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड किया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हैं सबसे ज्यादा बाघ

बता दें कि सबसे ज्यादा बाघ होने की वजह से  मध्य प्रदेश को ‘टाइगर स्टेट’ का दर्जा प्राप्त है। वहीं वर्तमान में इस टाइगर रिजर्व में 165 से अधिक बाघों का निवास है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H