Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम (SMS Stadium) को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। बीते एक महीने में स्टेडियम को तीन बार बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। हालांकि अब तक की जांच में सभी धमकियां झूठी साबित हुई हैं, लेकिन खतरा इसलिए गंभीर माना जा रहा है क्योंकि अगले कुछ दिनों में यहां तीन IPL मैच खेले जाने हैं और स्टेडियम में लगे 72 सीसीटीवी कैमरों में से 48 खराब मिले थे।

खराब कैमरों को ठीक करने का काम जारी
राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल के अध्यक्ष नीरज के. पवन ने बुधवार को जानकारी दी कि कैमरे खराब होने की सूचना मिलते ही विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी। उन्होंने बताया, “अब तक 47 कैमरे चालू कर दिए गए हैं और शाम तक कुल 61 कैमरे काम करने लगेंगे। बाकी बचे 11 कैमरों को भी IPL मैच से पहले दुरुस्त कर दिया जाएगा।” इस वक्त स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के आखिरी मैच की तैयारियां जोरों पर हैं।
बढ़ेगा सुरक्षा घेरा, होगी सख्त निगरानी
नीरज के. पवन ने बताया कि तीन बार धमकी भरे ईमेल मिलने के कारण सुरक्षा व्यवस्था इस बार और सख्त रखी जाएगी। उन्होंने कहा, “मैच के दिन एंट्री गेट्स पर सघन जांच की जाएगी और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएंगे। साथ ही, स्टेडियम के भीतर दर्शक दीर्घा में बड़ी संख्या में कैमरे लगाए जाएंगे, जिनसे हर कोना मॉनिटर किया जा सकेगा।”
धमकी वाले ईमेल में नंबर भी किया गया शामिल
स्टेडियम को बम से उड़ाने की तीन धमकियां अलग-अलग ईमेल आईडी से भेजी गईं। दो ईमेल Gmail से और एक Proton.me से आया था। नीरज पवन ने बताया कि तीसरे ईमेल में एक मोबाइल नंबर भी लिखा हुआ था, जिसकी जानकारी पुलिस को दे दी गई है। उन्होंने आशंका जताई कि यह किसी मानसिक रूप से अस्थिर व्यक्ति की करतूत हो सकती है, लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
SMS स्टेडियम में होंगे ये IPL मैच
- 18 मई: राजस्थान रॉयल्स vs पंजाब किंग्स
- 24 मई: पंजाब किंग्स vs दिल्ली कैपिटल्स (पुनर्निर्धारित मैच)
- 26 मई: पंजाब किंग्स vs मुंबई इंडियंस
पढ़ें ये खबरें
- अगर आपको भी है Pets को अपने साथ सुलाने की आदत, तो अभी बदलें नहीं तो होंगे ये नुकसान …
- Bastar News Update : लगभग 10 हजार नए किसान बेचेंगे धान… दंतेवाड़ा की बेटियों का NIT नागालैंड और प्रतिष्ठित कॉलेजों में चयन… एयरटेल एंटीना को हटाने की मांग… प्राकृतिक आपदा राहत में वसूली… पढ़ें और भी खबरें
- Bareilly Violence: तौकीर रजा की आज कोर्ट में होगी पेशी, बरेली बवाल समेत दर्ज हैं 10 केस
- बड़ी खबरः SDOP पूजा पांडे गिरफ्तार, सिवनी हवाला मनी लूट मामले में गिरी गाज
- छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड पर कांग्रेस का फूटा गुस्सा: डिप्टी सीएम के पुतले को पहनाई नरमुंडों की माला, स्वास्थ्य मंत्री को बताया ‘नरभक्षी’