Trump Towers Project : अमेरिका ही नहीं, गुरुग्राम में भी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नया कीर्तिमान रच दिया है. यह सुनकर आपको आश्चर्य हो रहा होगा, लेकिन यह सच है. गुरुग्राम में लॉन्च हुए ट्रम्प टावर्स प्रोजेक्ट ने रियल एस्टेट इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया है. लॉन्च के पहले ही दिन, इस अल्ट्रा-लग्जरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट के सभी फ्लैट्स बिक गए. कुल मिलाकर बिक्री का आंकड़ा ₹3,250 करोड़ तक जा पहुंचा — जो भारत में अब तक की सबसे बड़ी लग्जरी प्रॉपर्टी डील में गिनी जा रही है.

पेंटहाउस की कीमत ₹125 करोड़, सब सोल्ड आउट

इस प्रोजेक्ट में कुछ फ्लैट्स ऐसे भी थे जिन्हें पेंटहाउस कैटेगरी में रखा गया था. इनकी कीमत ₹125 करोड़ प्रति यूनिट थी — और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि ये सभी पेंटहाउस भी पहले ही दिन बिक चुके हैं. यह ब्रांडेड लग्जरी होम्स की बढ़ती डिमांड को साफ तौर पर दर्शाता है.

Trump Towers Project : 298 लग्जरी फ्लैट्स, चंद घंटों में बुकिंग पूरी

प्रोजेक्ट के तहत कुल 298 यूनिट्स लॉन्च की गई थीं, जिनकी कीमत ₹8 करोड़ से ₹15 करोड़ के बीच थी. इन सभी प्रॉपर्टीज की बुकिंग रिकॉर्ड समय में पूरी हो गई. यह केवल बिक्री नहीं, बल्कि भारत में हाई-एंड लिविंग की सोच में हो रहे बदलाव की भी झलक है.

दो 51-मंज़िला टावर्स, तीन दिग्गज कंपनियों की साझेदारी

प्रोजेक्ट में दो विशालकाय टावर्स हैं, जिनकी ऊंचाई 51 मंज़िल तक होगी. स्मार्टवर्ल्ड प्रोजेक्ट की डेवलपमेंट, कंस्ट्रक्शन और कस्टमर सर्विस संभाल रही है. ट्रिबेका डिज़ाइन, मार्केटिंग, सेल्स और क्वालिटी कंट्रोल का जिम्मा उठा रही है. वहीं, ट्रम्प ऑर्गनाइजेशन इस पूरी ब्रांडिंग और विज़न के पीछे है. 

पहले भी हिट रहा था ट्रम्प टावर्स, अब दूसरी बार दिखा जादू

यह गुरुग्राम में ट्रम्प ब्रांड का दूसरा बड़ा रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट है. पहला ट्रम्प टावर्स प्रोजेक्ट, जो कि 2018 में लॉन्च हुआ था, पहले ही पूरी तरह बिक चुका है और इस महीने के आखिर में उसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी.

मुंबई, पुणे, कोलकाता और गुरुग्राम में मौजूद हैं प्रोजेक्ट्स

फिलहाल भारत में ट्रम्प ऑर्गनाइजेशन के पांच प्रीमियम रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स मौजूद हैं — मुंबई, पुणे और कोलकाता में एक-एक जबकि गुरुग्राम में दो प्रोजेक्ट्स हैं. इन सभी प्रोजेक्ट्स में अल्ट्रा-हाई-एंड सुविधाएं, प्राइवेट एंट्री, लग्जरी क्लब्स और अंतरराष्ट्रीय मानकों पर आधारित डिजाइन उपलब्ध हैं.

डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर के साथ व्हार्टन में पढ़े थे

ट्रिबेका के फाउंडर कल्पेश मेहता, पिछले 13 सालों से ट्रम्प ऑर्गनाइजेशन के भारत में पार्टनर हैं. माना जाता है कि मेहता, ट्रम्प फैमिली के बेहद करीबी हैं. बताया जाता है कि वह और डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर एक ही समय पर व्हार्टन बिजनेस स्कूल में पढ़ते थे.

ट्रम्प जूनियर का भारत दौरा तय, दो महीने में आएंगे गुरुग्राम

डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर या एरिक ट्रम्प अगले 2 महीनों में भारत आने वाले हैं ताकि गुरुग्राम के इस नए ट्रम्प टॉवर प्रोजेक्ट का मुआयना कर सकें. इससे पहले भी डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर (Donald Trump Jr.) 2018 और 2022 में भारत के दौरे पर आ चुके हैं.