कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 (Cannes Film Festival 2025) की शानदार ओपनिंग सेरेमनी में एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने रेड कारपेट पर अपने फैशन का जलवा बिखेरा है. इस बार एक्ट्रेस रेड कारपेट पर अकेले नहीं थीं, उनके साथ लाखों की कीमत का तोता भी दिखा है. हालांकि ये असली नहीं बल्कि तोते वाला क्लच (पर्स) था. इस क्लच ने विदेशी मीडिया का ध्यान तो खींच लिया, लेकिन लोगों को उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का ये अतरंगी लुक पसंद नहीं आया.

फिल्म ‘पार्टिर अन जौर’ (लीव वन डे) की स्क्रीनिंग के मौके पर उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) भी पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने फिशटेल स्टाइल वाली मल्टी कलर में स्ट्रक्चर्ड गाउन कैरी कर रखा था. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने बड़े डैंगलर्स, मैचिंग इयररिंग्स, सिर पर एक टियारा और हैवी आई मेकअप किया था.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

4 लाख से ज्यादा थी क्लच की कीमत

बता दें कि फिशटेल स्टाइल वाली मल्टी कलर में स्ट्रक्चर्ड गाउन के साथ उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने क्रिस्टल एम्बेलिश्ड क्लच भी कैरी किया था. ये क्लच तोते के शेप में बना हुआ था. मीडिया के मुताबिक, उर्वशी के इस क्लच की कीमत $5,495 (₹4,68,064.10) बताई जा रही है. एक वीडियो में वो अपने पैरट क्लच को किस करती दिख रही हैं.

Read More- OPERATION SINDOOR : पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमले से गदगद हुआ बॉलीवुड, इन सेलेब्स ने की सराहना …

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 (Cannes Film Festival 2025) में नेटिजन्स को उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का ये लुक पसंद नहीं आया और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया. एक यूजर ने लिखा, ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल प्राधिकरण के ड्रेसिंग नियमों को अनदेखा करने वाली पहली महिला.’