लखनऊ। दरगाह जेठ मेले को लेकर लखनऊ हाईकोर्ट आज अपना फैसला सुनाएगी। दरगाह कमेटी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। जिस पर आज सुनवाई होगी। जेठ मेले का आयोजन 15 मई को प्रस्तावित थी। 18 मई से गाजी सरकार की बरात निकलने की तैयारी की जा रही थी लेकिन प्रशासन ने मेले पर रोक लगा दी और किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं दी।

सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

वहीं कोर्ट का फैसला आने से पहले ही जिला प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर कड़े इंतजाम किए हैं। एसपी सिटी रामानंद कुशवाहा ने फोर्स के साथ रूट मार्च किया और दरगाह शरीफ के आसपास भारी संख्या में पुलिस और PAC की तैनाती की गई है। थाना दरगाह इलाके में स्थिति पर नजर रखी जा रही है। बता दें कि दरगाह कमेटी ने प्रशासन द्वारा मेले पर लगाई गई रोक के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। अब कोर्ट के फैसले के बाद ही स्पष्ट होगा कि मेला हो पाएगा या नहीं।

READ MORE : ‘इस मंत्री से तुरंत इस्तीफा लें’, सोफिया कुरैशी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पर भड़के अजय राय, कहा- ऐसा बयान उनके घिनौने सोच को बताता है

इस वर्ष मेले की अनुमति नहीं दी

उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों में दरगाह शरीफ के जेठ मेला की गिनती होती है। 1375 ई. में स्थापित दरगाह शरीफ में मेले का आयोजन किया जाता है। इस मेले में भारत और विदेशों से लाखों श्रद्धालु आते हैं, जो धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेते हैं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लेते हैं। हालांकि इस वर्ष मेले की अनुमति नहीं दी गई है, लेकिन दरगाह के अंदर धार्मिक गतिविधियां जारी रहेंगी।

READ MORE : ‘ये लोग ऑपरेशन सिंदूर…’, सोफिया कुरैशी के खिलाफ विवादित टिप्पणी पर भड़कीं मायावती, कहा- कार्रवाई जरूर करे ताकि दुश्मनों के मंसूबे नाकाम हो

श्रद्धालु अपनी श्रद्धा व्यक्त करने के लिए दरगाह में आकर प्रार्थना कर सकते हैं।इ स मुद्दे पर हाईकोर्ट की आगामी सुनवाई के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकती है। श्रद्धालु और आयोजक सभी की नजरें 14 मई यानि की आज की सुनवाई पर टिकी हैं।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें