अमृतसर. कोटकपूरा नगर परिषद कार्यालय में पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने 150 सफाई सेवकों को नियुक्ति पत्र सौंपे. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली आप सरकार ने अब तक 52,000 से अधिक युवा लड़के-लड़कियों को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र सौंपे हैं. इस संबंध में एक भी शिकायत सामने नहीं आई है.

पंजाब विधानसभा स्पीकर संधवां ने कहा कि पारंपरिक पार्टियों की सरकारें लाखों-करोड़ों रुपये खर्च करके सत्ता में आती थीं. चुनाव से केवल छह महीने पहले इस तरह नियुक्ति पत्र बांटने का ढोंग रचकर, आखिरी साल को विकास का साल कहकर नाटकबाजी करती थीं. अपनी ही पार्टी के किसी कार्यकर्ता से अदालत में याचिका दायर करवाकर मामले को जानबूझकर लटका देती थीं.
संधवां ने कहा कि अब आम आदमी पार्टी की सरकार ने बदलाव की राजनीति के तहत पहले दिन से ही विकास कार्य शुरू किए. बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र बांटने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी. अब न तो वोट नजदीक हैं और न ही कोई छोटा-बड़ा चुनाव होने जा रहा है. पंजाब सरकार राज्य को खुशहाल और रंगीला बनाने के लिए नियमित रूप से प्रयास कर रही है.
‘इंदौर से भी अधिक सुंदर शहर बनाएंगे’
स्पीकर संधवां ने देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर का उदाहरण दिया और कहा कि पंजाब भर की नगर परिषदों, नगर पंचायतों और नगर निगमों के अधिकारियों की टीमें सरकार ने इंदौर भेजी थीं. उन्होंने मंच से घोषणा की कि दीवाली के अवसर पर पांच सफाई सेवकों का चयन किया जाएगा.
स्पीकर संधवां ने स्पष्ट किया कि उनकी योजना कोटकपूरा शहर को इंदौर से भी अधिक सुंदर बनाने की है. इसके लिए शहरवासियों के साथ-साथ सफाई सेवकों का भी इरादा है. सफाई सेवक यूनियन के अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों और सदस्यों के अलावा नव-नियुक्त सफाई सेवकों ने स्पीकर संधवां को भरोसा दिलाया कि वे ईमानदारी से ड्यूटी निभाएंगे और शहर को बेहद सुंदर रूप देंगे.