पटना. पाकिस्तान के खिलाफ भारत सरकार के ऑपरेशन सिंदूर की मीडिया ब्रीफिंग करने वाले एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती के नाम से बिहार के लोग खुद को गौरवांवित महसूस कर रहे हैं. यही एहसास एयर मार्शल के पिता भी महसूस कर रहे हैं. एयर मार्शल ए.के. भारती के पिता जीवछलाल यादव ने अपने बेटे की देश सेवा प्रेम को लेकर कई बातें कही हैं.

जीवछलाल ने कहा कि जब से मुझे इस बारे में पता चला है, मैं बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि सरकार के ऑपरेशन से पहले मुझे कुछ भी पता नहीं था, लेकिन जब यह अख़बारों में छपने लगा, तो मुझे बहुत गर्व हुआ. जीवछलाल ने आगे कहा कि मुझे इस बात पर गर्व है कि वह देश के लिए क्या कर रहा है… मुझे बहुत खुशी है कि मेरे देश की सराहना हो रही है. उन्होंने कहा कि आपरेश सिंदूर के ज़रिए भारत ने अपना नाम बनाया है. मुझे खुशी है कि मेरे बेटे ने इसका नेतृत्व किया.

परियोजना में लेखाकार रहे

एयर मार्शल भारती के पिता जीवछलाल यादव कोशी परियोजना में लेखाकार रहे हैं. अब वह रिटायर हो चुके हैं. उनकी मां उर्मिला देवी पूर्णिया के श्रीनगर हाता की रहने वाली हैं. एयर मार्शल भारती का जन्म पूर्णिया के झुन्नी कलां गांव में हुआ. उनके दो भाई आज भी पूर्णिया में ही निवास करते हुए अपने कार्यों में व्यस्त हैं. भारती ने अपनी स्कूली शिक्षा सैनिक स्कूल तिलैया से हासिल की, जहां से वे एनडीए, पुणे गए और जून 1987 में भारतीय वायुसेना के फाइटर स्ट्रीम में शामिल हुए. उनका पेशेवर इतिहास भी अब तक बहुत ही शानदार रहा है, जिसमें वह हमेशा प्रथम ही आए. उन्हें “स्वॉर्ड ऑफ ऑनर” से सम्मानित किया जा चुका है.

दुश्मन देश पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर की मीडिया ब्रीफिंग करने वाले एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती से बिहार के करोड़ों लोग खुशियों से ओत-प्रोत हो उठे. पूर्णिया के गौरव एयर मार्शल भारती, डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल एस एस शर्मा और वाइस एडमिरल ए एन प्रमोद के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवालों का सराहनीय तरीकों से जवाब दिया.