लुधियाना. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज लुधियाना में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिसमें चांद सिनेमा ओवरब्रिज भी शामिल है. वे पाकिस्तानी ड्रोन हमले में घायल हुए व्यक्ति से भी मुलाकात करेंगे. यह दौरा पहले कई बार स्थगित किया जा चुका था. स्थानीय लोग इस पुल के उद्घाटन की 15 साल से प्रतीक्षा कर रहे थे.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान बीती देर शाम लुधियाना पहुंचे. आज वे कई विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा, वे उस व्यक्ति से भी मिल सकते हैं, जो पाकिस्तान द्वारा भेजे गए ड्रोन हमले में घायल हुआ था और वर्तमान में लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में भर्ती है. उल्लेखनीय है कि इससे पहले मुख्यमंत्री का दौरा तीन बार रद्द किया जा चुका है.
यदि आज के मुख्य कार्यक्रम की बात करें, तो मुख्यमंत्री भगवंत मान सुबह 11:30 बजे उत्तरी हलके में बुद्धा दरिया के पास बने चांद सिनेमा ओवरब्रिज का उद्घाटन करेंगे. स्थानीय लोग पिछले 15 साल से इस पुल के खुलने की प्रतीक्षा कर रहे थे. इसके अलावा, अंबेडकर भवन में नए ऑडिटोरियम और स्पोर्ट्स पार्क का उद्घाटन भी प्रस्तावित है.
दो बार कार्यक्रम हुआ स्थगित
मुख्यमंत्री का यह दौरा पहले रविवार को तय था. फिर इसे सोमवार तक स्थगित कर दिया गया था और अब मंगलवार को भी रद्द कर दिया गया. कल, चांद सिनेमा के पास सुबह से ही टेंट लगाकर मंच तैयार किया गया था. ओवरब्रिज के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री के नाम वाला पत्थर भी लगाया गया था.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- CGPSC Mains Exam Result 2024 : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने जारी किया मुख्य परीक्षा का रिजल्ट, 3737 अभ्यर्थियों में से 643 अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए चयनित, देखें परिणाम…
- कोयला घोटाला मामला : पूर्व कलेक्टर के करीबी की जमानत याचिका खारिज, हाईकोर्ट ने कहा- व्हाइट कॉलर क्राइम देश की अर्थव्यवस्था और राष्ट्रीय हित को पहुंचाता है नुकसान
- खंडवा लव जिहाद मामला: मुख्य आरोपी अरबाज समेत 8 लोग गिरफ्तार, CM डॉ. मोहन ने पीड़ित परिवार के लिए किया 2 लाख की सहायता राशि का ऐलान
- CM योगी के नेतृत्व में UP को मिली वैश्विक सम्मान, यूनेस्को ने लखनऊ को घोषित किया ‘क्रिएटिव सिटी ऑफ गैस्ट्रोनॉमी’
- PM मोदी ने सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ आगमन की दी जानकारी, CM साय ने कहा- स्वागत है प्रधानमंत्री…

