ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) की शुरुआत के बाद से ही देश में हर कोई देशभक्ति से रिलेटेड पोस्ट कर रहा है. हाल ही में आदमपुर में जवानों को पीएम मोदी ने संबोधित किया और उनके साथ फोटो भी खिंचवाया है. इसे लेकर एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और करण कुंद्रा (Karan Kundrra) ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है.

बता दें कि वरुण धवन (Varun Dhawan) ने अपने इंस्टाग्राम पर 4 फोटो शेयर किया है. पहली फोटो में सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह दिख रहे हैं. एक फोटो में जवानों के साथ पीएम मोदी पोज देते दिख रहे हैं. एक और फोटो में रेत से बना आर्ट है जिसके जरिए ऑपरेशन सिंदूर के लिए जवानों को सलामी दी गई थी.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

‘भारत हम को जान से प्यारा है’

अपने पोस्ट में वरुण धवन (Varun Dhawan) ने लिखा- ‘ऑपरेशन सिंदूर, पूरा देश एकजुट होकर दुनिया को एक साफ संदेश दे रहा है कि आतंकवाद के मामले में भारत एक ही भाषा बोलेगा. हम एक धर्मनिरपेक्ष देश हैं जहां सशस्त्र बलों में हमारे बहादुर पुरुष और महिलाएं हमारी रक्षा करेंगे. अपने देश के सशस्त्र बलों और उनके परिवारों के बलिदान के लिए हम उनके लिए हमेशा कर्जदार रहेंगे. भारत हम को जान से प्यारा है. जय हिंद.’

Read More- OPERATION SINDOOR : पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमले से गदगद हुआ बॉलीवुड, इन सेलेब्स ने की सराहना …

तो वहीं, टीवी के फेमस एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundrra) ने भी पीएम मोदी के S400 के साथ पोज देने की तारीफ की है. उन्होंने एक्स पर लिखा- ‘आदमपुर में एस400 के साथ पोज देना मोदी जी का सबसे बड़ा कदम था. ये मेरे लिए बहुत ही पर्सनल एक्सपीरियंस था क्योंकि मेरा परिवार आदमपुर से ताल्लुक रखता है और मेरे पापा अपनी टीनेज में वहीं से वायुसेना में शामिल हुए थे. मेरे पापा कहते हैं कि आज वे जो कुछ भी हैं, वो भारतीय वायुसेना से ट्रेनिंग, एजुकेशन और अनुशासन सीखने की वजह से है. जय हिंद.’