Pakistan Released BSF Jawan: पाकिस्तान ने भारत के बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ (Purnam Kumar Shaw) को छोड़ दिया है। पूर्णम कुमार बुधवार को अटारी-वाघा बॉर्डर (Attari-Wagah Border) से भारत लौट आए हैं। BSF ने इसकी पुष्टि की है। पूर्णम पिछले 20 दिनों से पाकिस्तान के कब्जे में थे। वे 23 अप्रैल को गलती से पाकिस्तान चले गए थे। तब से पाकिस्तानी रेंजर्स के कब्जे में थे। फिलहाल उन्हें मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया है। उसके बाद पूछताछ होगी और फिर घर जाने दिया जाएगा।

Sophia Qureshi Husband: कौन हैं सोफिया कुरैशी के पति? मिलिए उस शख्स से जिसने कर्नल का दिल चुराया, किसी फिल्म से कम नहीं दोनों की प्रेम कहानी

भारत ने भी जवान के बदले रेंजर्स को लौटाया है। दोनों देशों ने जवान और रेंजर्स को एक्सेंज किया है। जवान और रेंजर्स को एक्सेंज करने की बातचीत सुबह 10:30 बजे अटारी में हुई।

Boycott Turkiye: पाकिस्तान के दोस्त तुर्की पर भारतीय व्यापारियों की ट्रेड स्ट्राइक… उदयपुर के मार्बल कारोबारी नहीं भेजेंगे माल, पुणे में सेब का बॉयकाट

40 साल के पूर्णम साहू 23 अप्रैल को अनजाने में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर गए थे और बाद में उन्हें ‘पाकिस्तान रेंजर्स’ ने हिरासत में ले लिया था। पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में बीएसएफ की 182वीं बटालियन में तैनात पूर्णम साहू वर्दी में थे और उनके पास उनका सर्विस राइफल भी था। बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार, घटना उस वक्त हुई जब साहू सीमा के पास किसानों के एक समूह की रक्षा के लिए उनके साथ थे। वह एक पेड़ के नीचे आराम करने के लिए चले गए और अनजाने में पाकिस्तानी क्षेत्र में प्रवेश कर गए। उन्हें तुरंत पाकिस्तान रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया था।

25 साल की हिंदू बेटी का पाकिस्तान में कमाल और धमाल, मुल्लों के देश में उनकी इस उपलब्धि पर हर कोई कर रहा सलाम, देखें वीडियो

पाकिस्तान ने जारी किया था फोटो

पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले के अगले दिन पाकिस्तानी रेंजर्स ने BSF जवान पूर्णम कुमार शॉ की दो फोटो जारी की थीं। पहली फोटो में पूर्णम पेड़ के नीचे खड़े थे। उनकी राइफल, पानी की बोतल, बैग जमीन पर पड़ा था। दूसरी फोटो में जवान की आंखों पर पट्‌टी बंधी थी।

कनाडा की संसद में हिंदू ग्रंथ ‘गीता’ की गूंज: भारतीय मूल की अनीता आनंद बनीं कनाडा की नई विदेश मंत्री, गीता पर हाथ रखकर ली शपथ

पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के रहने वाले हैं

पूर्णम साहू का परिवार पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के रहने वाले हैं।उनके हिरासत में जाने के बाद से ही वो चिंतित और व्याकुल था। उनका सात वर्षीय बेटा, स्थिति की गंभीरता से अनजान, लगातार पूछ रहा था कि उसके पिता कब लौटेंगे। अब उनके लौटने के बाद परिवार ने राहत की सांस ली है।

New CJI BR Gavai: देश के 52वें चीफ जस्टिस बने बीआर गवई, अनुसूचित जाति से बनने वाले देश के दूसरे मुख्य न्यायाधीश, जानें कितने समय का होगा कार्यकाल?

जावन की गिरफ्तारी से छुटने तक की टाइमलाइन

  • BSF जवान पीके साहू ने फिरोजपुर बॉर्डर गलती से पार कर लिया था।
  • 23 अप्रैल को पाकिस्तान रेंजर्स ने उनको हिरासत में लिया था।
  • 14 मई को पाकिस्तान ने भारतीय जवान को वापस सौंप दिया है।
  • भारत के ऑपरेशन सिंदूर से डरकर बैकफुट पर आया पाकिस्तान।
  • पाकिस्तानी रेंजर्स खुद BSF जवान साहू को सीमा पर सौंपने आए।
  • सूत्रों के मुताबिक ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत के दवाब में झुका पाक।

Sophia Qureshi Husband: कौन हैं सोफिया कुरैशी के पति? मिलिए उस शख्स से जिसने कर्नल का दिल चुराया, किसी फिल्म से कम नहीं दोनों की प्रेम कहानी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m