लखनऊ. मिलावटखोरों के खिलाफ सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश में अब मिलावटखोरों की तस्वीरें चौराहों पर लगेंगी. सीएम योग ने इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि मिलावटखोरी सामाजिक अपराध है. उन्होंने कहा कि मिलावटखोरी सिर्फ अपराध नहीं, सामाजिक कलंक है.

इतना ही नहीं सीएम ने नकली दवाएं बनाने वालों पर भी सख्त कार्रवाई कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही खाद्य पदार्थ जैसे दूध, घी, तेल, पनीर और मसालों की सख्त जांच के आदेश दिए गए हैं. इसके लिए डेडिकेटेड टीमें बनेंगी, उत्पादन इकाइयों की गहन जांच होगी. पेशेवर रक्तदाताओं की पहचान कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें : योगी सरकार का बड़ा फैसला : यूपी के माध्यमिक स्कूलों में 5000 कंप्यूटर शिक्षकों की होगी भर्ती

जांच के लिए जल्दी ही 12 मंडलों में FSDA लैब और 3 माइक्रोबायोलॉजी लैब की शुरुआत की जाएगी. मुख्यमंत्री ने कॉर्पस फंड बनाने का भी आदेश दिया है.