रणधीर परमार, छतरपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर जिले के नौगांव थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां दिनदहाड़े एक बीए सेकंड ईयर छात्रा का कट्टे की नोक पर हथियारबंद बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में अपहरण कर लिया। किडनैपिंग की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।
3 साल पहले भी छात्रा का हुआ था अपहरण
चौंकाने वाली बात ये है कि एकतरफा प्यार के चलते 3 साल पहले भी इसी लड़की का उसके नाबालिक रहते अपहरण किया था। जिसकी वजह से यह युवक 2 साल तक जेल में था। जेल से छूट कर वापस आने के बाद उसने फिर वारदात को अंजाम दिया है। यह घटना तब हुई, जब छात्रा अपनी परीक्षा देकर ऑटो से घर वापस लौट रही थी। तभी नौगांव थाना क्षेत्र के ग्राम मानपुर के पास कार से अपहरणकर्ता युवक आया और उसने ऑटो रुकवा कर लड़की के बाल खींचकर कार में बिठाने लगा। जब ऑटो चालक ने इसका विरोध किया तो उसने कट्टा अड़ा कर उसे जान से मारने की धमकी दी।
तलाश में जुटी पुलिस
इधर सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस एक्शन में आई है व पुलिस की कई टीमें अब युवती को अपहरणकर्ता के चंगुल से मुक्त करने के लिए हर संभव दिशा में काम कर रही है। 3 साल पहले इसी युवती का युवक ने अपहरण किया था। लेकिन नाबालिग होने की वजह से पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज हुआ था जिसकी वजह से युवक पिछले 2 साल से जेल में था और कुछ दिनों पहले ही छूट करके आया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें