देहरादून। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने NCERT के सिलेबस, मदरसों में रामायण पढ़ाने और कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर मंत्री कुंवर विजय शाह के बयान को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि भारत की बेटी ने भारत का नाम रौशन किया है। उसे मजहब के पैमाने पर नहीं तोलना चाहिए। वहीं ऑपरेशन सिंदूर को लेकर उन्होंने कहा कि धर्म पूछकर अधर्म का काम करने वालों को मेरी भारत की सेना ने उन्हें धर्म सिखा दिया है।

कृष्ण-बाबा नानकदेव के किरदार को पढ़ाएंगे

शादाब शम्स ने कहा कि मैंने बिल्कुल नहीं कहा कि मदरसों में रामायण पढ़ाई जाए। मैंने यह कहा कि हम मॉडर्न मदरसों में NCERT का सिलेबस पढ़ाने जा रहे हैं। उसमें श्री राम का किरदार भी है, हम उसे पढ़ाएंगे। हम कृष्ण, गुरू नानकदेव, मोहम्मद साहब के किरदार को पढ़ाएंगे। हम एक नबी और एक कुरान के मानने वाले लोग हैं, अपने मुसलमान बच्चों को मॉडर्न एजुकेशन देंगे। हमने बेशक मज़हब बदल दिया। हम एक खुदा एक नबी को मानने वाले हैं लेकिन हमारा डीएनए भारतीय है इसलिए हम श्रीराम के भी मानने वाले भी हैं।

READ MORE : हाउस ऑफ हिमालयाज को बड़ा ब्रांड बनाने पर धामी सरकार का फोकस, मुख्य सचिव ने बैठक करके निदेशक मंडल को दिए ये खास निर्देश

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कही ये बात

उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने ऑपरेशन सिंदूर पर निकाली गई तिरंगा यात्रा पर कहा कि आतंकिस्तान से आए हुए आतंकियों ने पहलगाम में जिस तरह से धर्म पूछकर लोगों की निर्मम हत्या की। धर्म पूछकर अधर्म का काम करने वालों को मेरी भारत की सेना ने उन्हें धर्म सिखा दिया है। धर्म सिखाने के लिए जिन दो बेटियों का चयन किया गया उसमें एक मुस्लिम बेटी भी थी। बता दिया है कि इस्लाम हक का नाम है,घर में घुसकर ठोकेंगे। तुम्हें धर्म सिखाएंगे। जिन बुज़दिलों ने धर्म पूछकर मारा था उन्हें मेरी सेना बिना धर्म पूछे जवाब देकर आई है। यह भारत की ताकत है, आज उस सेना को हम सलाम करने आए हैं।

READ MORE : ‘दुश्मनों के नापाक इरादे चकनाचूर’, तिरंगा यात्रा में CM धामी का बड़ा बयान, कहा- आतंकियों को बता दिया कि सिंदूर पर आंख उठाने का नतीजा क्या होता है

विजय शाह के बयान का दिया जवाब

उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर मंत्री कुंवर विजय शाह के बयान पर कहा कि भारत की बेटी ने भारत का नाम रौशन किया है, उसे मजहब के पैमाने पर नहीं तोलना चाहिए। सोफिया कुरैशी भी भारत की बेटी है। भारत का हर बेटा बेटी ज़रूरत पड़ने पर अपने खून का एक एक कतरा न्योछावर करने के लिए तैयार है। ऐसे लोगों पर सिर्फ तरस खाया जा सकता है। मुझे लगता है पार्टी अपने हिसाब से उन्हें सबक सिखाएगी। गंदी सोच रखने वालों पर हमारे पास कोई शब्द नहीं है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें