एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अपकमिंग फिल्म ‘हाउसफुल 5’ (Housefull 5) के एक और गाने को लेकर मेकर्स ने बड़ा अपडेट दिया है. अक्षय ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर ‘दिल ए नादान’ गाने का टीजर शेयर किया है. इस पोस्ट में बताया गया है कि ये पूरा गाना कब रिलीज होने वाला है.

अक्षय कुमार का इंस्टाग्राम पोस्ट
बता दें कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कुछ देर पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. ‘दिल ए नादान’ गाने का टीजर शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, ‘कल होगा दिल थोड़ा बेईमान.. दिल ए नादान के साथ. पूरा गाना कल रिलीज होगा.’ इसके आगे अक्षय ने लिखा Housefull 5, 6 जून 2025 को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
इस गाने में नरगिस फाकरी, सोनम बाजवा और जैकलीन फर्नांडिस अपने हॉट डांस मूव्स से फैंस को घायल कर रहे हैं. कमेट सेशन में लोग अपनी राय दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेट करते हुए लिखा, ‘ईस्ट और वेस्ट अक्षय कुनार इज द बेस्ट’. इसके अलावा और भी लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
Read More- OPERATION SINDOOR : पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमले से गदगद हुआ बॉलीवुड, इन सेलेब्स ने की सराहना …
हाउसफुल 5 की स्टार कास्ट
अपकमिंग कॉमेडी थ्रिलर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ (Housefull 5) को तरुण मनसुखानी ने लिखा और निर्देशित किया है. फिल्म का निर्माण नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत किया गया है. यह हाउसफुल फ्रेंचाइजीकी पांचवीं किस्त है. इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, फरदीन खान, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह, सोनम बाजवा, सौंदर्या शर्मा, चंकी पांडे और जॉनी लीवर जैसे कलाकार नजर आएंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक