दिल्ली। आम आदमी में कभी बेहद खास रहे कुमार विश्वास इन दिनों केजरी पर तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. लेकिन उतने ही वे कांग्रेस के पक्ष में लिख-पढ़ भी रहे हैं. हालांकि जो भी ट्वीट करते हैं उसमें कांग्रेस का सीधा समर्थन नहीं करते लेकिन भाषा के जादूगर कुमार शब्दों का ऐसा गणित बैठाते हैं कि वे कांग्रेस के साथ न्याय कर जाते हैं. फिलहाल कुमार विस्वाक का ये ट्वीट चर्चा में है. जिसमें उन्होंने दिल्ली के चुनावी मैदान में कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने कांग्रेस की थोड़ी तारीफ करते हुए कहा कि मंजे हुए अनुभनी खिलाड़ी की तरह कांग्रेस ने बिसात सजा दी है. हालांकि उन्होंने यह भी लिखा है कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए मैदान आसान नहीं होंगे. लेकिन आखिरी लाइन पूरे ट्वीट में दिलचस्प है. जिसमें उन्होंने कांग्रेस की ‘न्याय’ को केन्द्रित करते हुए कहा कि जनता ही असल ‘न्याय’ करेगी. अब न्याय किस रूप में कैसी होगी, कुमार के विश्वास के मुताबिक या फिर कुछ और नतीजे तय करेंगे.
ये है कुमार विस्वास का ट्वीट-
जंग ए दिल्ली दिलचस्प हो गई क्यूँकि कांग्रेस ने मँझे हुए अनुभवी खिलाड़ी की तरह बिसात सजा दी ! दोनों मुख्य पक्षों के लिए सीटवार नतीजे सहज आँकलन से बाहर होंगे ! BJP और Cong दोनों के लिए मैदान आसान नहीं है ! ख़ैर आख़िर में तो जनता ही असल “न्याय” करेगी ! लोकतंत्र की जय हो