Cannes 2025: कितना लंबा होता है कान्स फिल्म फेस्टिवल का रेड कार्पेट?

कान्स फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो चुका है. फ्रांस के शहर में होने वाले इस फिल्म फेस्टिवल में तमाम सेलेब्स का जलवा दिख रहा है.

इसमें भारत से भी कई सेलिब्रिटी शामिल हुए हैं.

कान्स में सेलिब्रिटीज को रेड कार्पेट पर चलना होता है और उनके सामने हजारों की संख्या में कैमरे होते हैं

जो उनके अलग लुक को कैप्चर करते हैं. यही लुक बाद में जमकर वायरल होते हैं.

कांस में बिछने वाले रेड कार्पेट की लंबाई 60 मीटर की होती है. जिसमें 24 सीढ़ियां होती हैं और सभी सेलेब्स को इन पर वॉक करना होता है.

इस रेड कार्पेट को दिन में तीन बार बदला जाता है, जिससे कि तस्वीरें एकदम साफ और सुंदर आएं.

कान्स फिल्म फेस्टिवल जिस जगह होता है, उसके एंट्रेंस पर ये रेड कार्पेट बिछाया जाता है.

इसके बाद सेलेब्स इस पर चलकर पोज देते हैं और फिर अंदर पहुंचते हैं.

Cannes 2025: सिर पर सजाया ताज, अतरंगी लुक में पहुंचीं उर्वशी रौतेला