रायपुर.छत्तीसगढ़ी भाषा के जाने-मानें कवि पद्मश्री डॉ. सुरेन्द्र दुबे ने देश ही नहीं विदेशों में भी अपनी कविताओं से हर किसी को प्रभावित किया है. बता दें कि अमेरिका के वाशिंगटन में अंतरराष्ट्रीय हिन्दी एसोसीएशन द्वारा आयोजित समारोह में पद्मश्री डॉ सुरेंद्र दुबे को हास्य शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किया गया है. उन्हें अंतरराष्ट्रीय हिंदी हास्य शिरोमणि सम्मान 2019 से नवाजा गया है.

डॉ. सुरेंद्र दुबे राज्य के इकलौते कवि हैं जिन्होंने छत्तीसगढ़ी भाषा को पूरे विश्व तक पंहुचाया है. उन्होंने छत्तीसगढ़ी में कविताओं के जरिए देश-विदेश में लाखों लोगों को मंत्रमुघ्ध किया है उनकी सरल काव्य शैली का हर कोई दीवाना है.डॉ. सुरेन्द्र दुबे की इस उपलब्धी पर पूरे प्रदेश में खुशी की लहर है.