रायपुर. प्रधानमंत्री को लेकर राहुल गांधी ने अभद्र टिप्पणी की है. प्रधानमंत्री के पद की गरिमा को ध्वस्त किया है. सुप्रीम कोर्ट की फटकार लगने के बाद ये स्पष्ट हो गया कि आज भी राहुल गांधी में अभी भी मैच्योरिटी नहीं आई है. जिनके भाई आज भी मजदूरी करते हैं उन पर लगाए गए आरोप पर राहुल गांधी को माफी मांगनी पड़ी. यह बात पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर कही.

डॉ. रमन सिंह ने साध्वी प्रज्ञा पर भूपेश बघेल के लगाए गए आरोपों पर कहा कि यहां के मुख्यमंत्री ने प्रज्ञा पर आरोप लगाया है, लेकिन इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं है. केवल राजनीतिक साजिश के तहत आरोप लगाया गया है. अगुस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर खरीदी मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर रमन ने कहा कि अगुस्ता हेलीकॉप्टर में भी सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कोई साक्ष्य नहीं है. इस मामले को लेकर कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. कांग्रेस का दोहरा चरित्र दिखा है. चना और नमक को लेकर भी झूठे बयान सामने आ रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में 7 सीटों पर होने वाले मतदान पर रमन बोले कि दो चरण के चुनाव और चुनाव की शुरुआत में जिस तरह बीजेपी के पक्ष में जनता ने जनादेश की तैयारी की है. अगले 7 चरणों में होने वाला चुनाव आंधी-तूफान का रूप ले लेगा. मैं खुद पूरा प्रदेश घूम चुका हूं. मोदी के पक्ष में लहर है हम पिछले बार 10 सीट जीते थे इस बार दुर्ग समेत 11 की 11 सीट जीतेंगे. वहीं प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि शराब तो उनके हाथों में है. सत्ता में रहते हुए जब हम ऐसे काम नहीं किये. यात्रा के दौरान कोई ऐसी सभा नहीं थी जिसमें बिजली कटौती को लेकर चर्चा नहीं हुई. मोदी जी की आंधी देश में छाई है, अब सुकून की भी बारिश होगी.