एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ हाउसफुल 2 (Housefull 2) में और अजय देवगन (Ajay Devgan) के साथ फिल्म ‘दिल तो बच्चा है जी’ (Dil Toh Baccha Hai Ji) में काम कर चुकी एक्ट्रेस शाजान पदमसी (Shazahn Padamsee) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. इसी साल जनवरी में एक्ट्रेस ने आशीष कनकिया (Ashish Kanakia) से सगाई किया था. जिसकी फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया था. इस कपल के शादी की डेट भी अब सामने आ गई है.

5 जून को शादी करेंगी Shazahn Padamsee
बता दें कि शाजान पदमसी (Shazahn Padamsee) और आशीष कनकिया (Ashish Kanakia) मुंबई के फाइव स्टार होटल में कपल प्राइवेट वेडिंग सेरेमनी में इसी साल 5 जून को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. कपल की शादी में उनके परिवार और दोस्त ही शामिल होंगे. शादी के बाद उसी होटल में कपल 7 जून एक पार्टी भी रखने वाला है.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
कौन हैं आशीष कनकिया
एक्ट्रेस शाजान पदमसी (Shazahn Padamsee) के होने वाले पति कनकिया ग्रुप के डायरेक्टर और मूवी मैक्स सिनेमाज के सीईओ आशीष कनकिया (Ashish Kanakia) हैं. अपने एक इंटरव्यू में शाजान पदमसी (Shazahn Padamsee) ने बताया था कि उनकी और आशीष कनकिया (Ashish Kanakia) की मुलाकात बचपन के एक दोस्त ने करवाई थी और धीरे-धीरे दोनों को प्यार हो गया और अब ये कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाला है.
Read More- OPERATION SINDOOR : पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमले से गदगद हुआ बॉलीवुड, इन सेलेब्स ने की सराहना …
2024 को आशीष ने किया था शाजान को प्रपोज
बता दें कि शाजान पदमसी (Shazahn Padamsee) ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि आशीष ने उनको 13 नवंबर 2024 को शादी के लिए प्रपोज किया था. ढाई साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद इस कपल ने शादी करने का फैसला किया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक