पारादीप. ओडिशा पुलिस ने बुधवार को पारादीप बंदरगाह पर सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया, जब 21 पाकिस्तानी चालक दल के सदस्यों के साथ एक जहाज के पहुंचने की सूचना मिली. अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि ‘एमटी सायरन’ नामक जहाज, जिसमें कुल 25 चालक दल के सदस्य हैं, दक्षिण कोरिया से सिंगापुर के रास्ते बुधवार तड़के पारादीप बंदरगाह पहुंचा.

यह जहाज इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के लिए कच्चा तेल लेकर आया है. मरीन पुलिस स्टेशन की प्रभारी इंस्पेक्टर बबिता देहुरी ने मीडिया को बताया कि इमिग्रेशन विभाग से चालक दल के बारे में जानकारी मिलने के बाद ओडिशा मरीन पुलिस और सीआईएसएफ ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया है. भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव के मद्देनजर पारादीप बंदरगाह को पहले से ही हाई अलर्ट पर रखा गया था. अधिकारियों के अनुसार, जहाज ‘पीएम बर्थ’ पर लंगर डाले हुए है, जो किनारे से लगभग 20 किमी दूर है, और इसमें 11,350 मीट्रिक टन कच्चा तेल लदा हुआ है.
पुलिस अधिकारी ने कहा, “आदेश जारी किए गए हैं कि कच्चे तेल की निकासी के दौरान किसी भी चालक दल के सदस्य को जहाज से उतरने की अनुमति नहीं दी जाएगी.”