रांची। झारखंड में पुलिस का एक बार फिर बर्बर चेहरा सामने आया है। आम जनता की सुरक्षा के लिए तैनात लातेहार पुलिस ने एक ग्रामीण की इतनी पिटाई की कि उसकी मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला। लोगों ने पुलिस पर पिटाई के कारण मौत का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया है। यह मामला इतना तूल पकड़ गया कि प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों पर पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा है।

क्या है पूरा मामला ?

जानकारी के अनुसार पूरा मामला लातेहार का है। यहां के एक गांव में दो दिन पहले जमीन विवाद के मामले में पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई थी झड़प। इसी घटना में हेरहंज प्रखंड निवासी सुखन प्रसाद की भी पुलिस द्वारा पिटाई किए जाने का ग्रामीण लगा रहे हैं आरोप। आक्रोशित ग्रामीणों ने रांची-मेदनीनगर मुख्य मार्ग को किया जाम।

सुप्रीम कोर्ट के जजों की अब होगी ‘परफॉरमेंस ऑडिट’, अगले CJI बनने वाले सूर्यकांत बोले- कुछ न्यायाधीश बेवजह लेते हैं छुट्टी, ये नहीं चलेगा

ग्रामीण की पुलिस पिटाई के दौरान मौत का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया था। सड़क पर जाम खुलवान के लिए पुलिस पहुंची और प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज कर दिया। इसके बाद वहां प्रदर्शन कर रहे लोग हट गए और जाम खुल गया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m