देहरादून। मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान ने अब तूल पकड़ लिया है। विपक्षी दल लगातार विजय शाह को घेर रहे हैं। इतना ही नहीं, भाजपा संगठन ने भी विजय शाह को तलब कर लिया है। इसी बीच उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मोहन सरकार के मंत्री पर निशाना साधा है। रावत ने विजय शाह को पार्टी से निकालने की बात कही है।

उसे पार्टी से निकालना चाहिए

कांग्रेस नेता हरीश रावत नेमध्य प्रदेश सरकार के मंत्री कुंवर विजय शाह के बयान पर कहा कि यह बहुत शर्मनाक बयान है। भाजपा को देश और कर्नल सोफिया से माफ़ी मांगनी चाहिए और उस मंत्री को बर्खास्त करना चाहिए। उसे पार्टी से निकालना चाहिए। यह कैसी मानसिकता है? क्या यह भाजपा की आधिकारिक मानसिकता है? भाजपा को स्पष्टीकरण देना चाहिए या फिर उसे पार्टी से निकालना चाहिए।

READ MORE : ‘विजय शाह को इस्तीफा देना चाहिए’, महिला कांग्रेस ने MP के मंत्री का फूंका पुतला, कर्नल सोफिया कुरैशी पर किया था विवादित बयान

जानें पूरा मामला

बता दें कि एमपी के महू में आयोजित एक कार्यक्रम में मंत्री विजय शाह ने कहा था कि ‘पाकिस्तानियों ने हमारे देश के लोगों के कपड़े उतारे, लेकिन हमने उनकी समाज की बहन (कर्नल सोफिया कुरैशी) को भेजकर उनकी ऐसी तैसी करवा दी। विजय शाह ने आगे कहा था कि ‘आतंकियों ने कहा था मोदी को बताना कि उन्होंने हमारे हिंदुओं को मारा और उनके कपड़े उतारे। इसलिए मोदी जी ने उनकी बहन को हमारी सेना के जहाज में भेजा, ताकि वह उन्हें सबक सिखा सके’।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें